12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अलग-अलग मामलों में फरार 19 आरोपितों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

ड़गांव थाना में दर्ज दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे 20 आरोपितों में 19 आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने बड़गांव स्थित उनके घरों पर शुक्रवार को इश्तेहार चिपका दिया.

गौड़ाबौराम.

बड़गांव थाना में दर्ज दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे 20 आरोपितों में 19 आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने बड़गांव स्थित उनके घरों पर शुक्रवार को इश्तेहार चिपका दिया. सभी आरोपित तीन महीनों से फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी भी की गश्ी. पुलिस द्वारा जारी इश्तेहार में आरोपितों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई है. इश्तेहार में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि अगर निर्धारित एक माह के भीतर आरोपित पुलिस के समक्ष त्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज कर दी जाएगी. इसमें उनकी संपत्ति की कुर्की और अन्य दंडात्मक कदम उठाए जा सकते हैं.

थानाध्यक्ष कल्पना कुमारी ने बताया कि मारपीट के अलग-अलग दो मामलों में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपितों की तलाश की जा रही थी, लेकिन उन्होंने बार-बार पुलिस कार्रवाई से बचने की कोशिश की. पुलिस ने अब आरोपितों को पकड़ने के लिए यह कदम उठाया है. थानाध्यक्ष बताया कि फरार चल रहे आरोपित सिंघिया निवासी मो. रहुल्लाह को छोड़ बड़गांव के मो. सलीमुद्दीन, मो. अजीमुद्दीन, मो. जुल्फिकार, मो. निजामुद्दीन, मो. सफरुद्दीन, मो. फखरुद्दीन, अल्ताफ शाहबाज, अब्दुल मतिम, मो. फरहान, मो. नन्हे, मो. अशफाक, मो. जुगनू, मो. मुर्शीद सहित 19 लोगों के घरों पर इश्तहार चिपकाया गया है. शेष एक आरोपित के घर भी जल्द इश्तिहार चिपका दिया जायेगा. इस दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें आरोपितों के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें.

पान दुकान से विदेशी शराब बरामद, भाग तस्कर

कुशेश्वरस्थान.

बाजार स्थित एक पान की दुकान में पुलिस ने गुरुवार की देर शाम छापामारी की. इसमें विदेशी शराब बरामद हुई. तस्कर भागने में सफल हाेगया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुरानी दुर्गा मंदिर के सामने पान दुकान के कटघरा में शराब की बिक्री व बगल के गोदाम में शराब का स्टॉक रखने की सूचना मिली. इस पर सत्यापन के बाद सूचना सही होने पर सीओ गोपाल पासवान की उपस्थिति में छापामारी की गयी. इस दौरान पान की दुकान से सात बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. उन्होंने बताया कि सीओ की उपस्थिति में पान दुकान और गोदाम को विधिवत सील कर दिया गया. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाज को गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर बड़गांव गांव में छापामारी कर तीन लीटर देसी चुलाई शराब के साथ जितेन्द्र सिंह की पत्नी संजू देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें