Darbhanga News: सदर. मब्बी थाना के मौलागंज में एक आम के बगीचे से पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार को 39 कार्टन नेपाली सोंफिया शराब बरामद की. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. धराये तस्करों की पहचान विवि थाना के सुंदरपुर अलीनगर निवासी जयप्रकाश ठाकुर के पुत्र आदित्य राज व राजेश महतो के पुत्र विशाल कुमार महतो के रूप में हुई. मब्बी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि मौलागंज के सरकारी स्कूल के पीछे आम के बगीचे में तस्कर शराब का बड़ा जखीरा छिपाकर रखे हुए हैं. पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर दो संदिग्धों को दबोच लिया. वहीं तलाशी के दौरान आम के पेड़ों के बीच छिपाकर रखी 39 कार्टन नेपाली सोंफिया शराब बरामद की गयी. इन दोनों तस्करों से पुलिस ने पूछताछ की और पता चला कि यह शराब नेपाल से तस्करी कर भारत लायी गयी थी. इसका उद्देश्य त्योहारों के दौरान इलाके में बिक्री करना था. फिलहाल तस्करों से प्राप्त जानकारी के आधार पर उनके अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी गयी है.
नशे की हालत में हंगामा करते पुलिस ने पकड़ा
सदर पुलिस ने ससुराल में नशे में हंगामा करते एक व्यक्ति को मंगलवार की देर शाम रन्ना गांव से गिरफ्तार कर लिया. नशेड़ी की पहचान केवटी थाना के पैगम्बरपुर निवासी राजकुमार सदाय के पुत्र शंकर सदाय के रूप में हुई. भालपट्टी थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी ने बताया कि पियक्कड़ पर मामला दर्ज कर बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है