पुलिस ने अतिक्रमणकारियों को हटाया
शहर के व्यस्ततम इलाके दोनार चौक पर लगातार लग रहे जाम को समाप्त करने के लिए पुलिस प्रशासन ने नये ढंग से पहल की है.
दरभंगा. शहर के व्यस्ततम इलाके दोनार चौक पर लगातार लग रहे जाम को समाप्त करने के लिए पुलिस प्रशासन ने नये ढंग से पहल की है. यातायात थाना की पुलिस ने बुधवार को रेलवे गुमती के दोनों तरफ से अतिक्रमण को हटा दिया. दरअसल, दरभंगा-बेनीपुर सड़क स्थित रेलवे गुमटी संख्या 27 पर 30 मिनट तक लगातार एक ट्रेन के खड़े रहने के कारण भयंकर जाम लग गया था. यातायात थानाध्यक्ष कुमार गौरव ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर लगातार 30-30 मिनट तक एक ट्रेन के खड़े रहने के कारण जाम लगा था, जिसको लेकर दरभंगा रेलवे स्टेशन के अधीक्षक और संबंधित अधिकारियों से बात कर अनुरोध किया गया कि लहेरियासराय की तरफ से आने वाली ट्रेन को दोनार गुमती से पूर्व ही रोक दिया जाए, इससे जाम की समस्या काफी कम हो जाएगी. उन्होंने कहा कि दोनार स्थित रेलवे समपार फाटक संख्या 27 पर दानापुर-जोगबनी ट्रेन – 13212 दिन के 11:45 से 12:15 तक लगातार रुकी रही, इसे लेकर स्थानीय कोतवाली और ट्रैफिक थाना में अलग-अलग दो स्टेशन डायरी दर्ज किया गया है. दोनार चौक पर लगे भयंकर जाम से निपटने के लिए यातायात के पुलिस उपाधीक्षक व कोतवाली थानाध्यक्ष को स्वयं भी दोनार चौक पर आना पड़ा था. काफी मशक्कत के बाद डेढ़ घंटे बाद जाम को समाप्त कराया गया है. दोनार चौक पर लगातार लग रहे जाम की समस्या को दूर करने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी और पुलिस उप महानिरीक्षक बाबूराम ने भी कई दिशा निर्देश जारी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है