Darbhanga News: व्यवसायी से लूट मामले का चार दिनों के भीतर पुलिस ने किया खुलासा

Darbhanga News:विगत 18 दिसंबर की देर शाम किराना एवं खाद-बीच व्यवसायी से आग्नेयास्त्र के बल पर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 11:04 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के धेरुक में मस्जिद के निकट विगत 18 दिसंबर की देर शाम किराना एवं खाद-बीच व्यवसायी से आग्नेयास्त्र के बल पर हुई लूट का पुलिस खुलासा कर लिया है. इसमें संलिप्त दो गैर प्राथमिक अभियुक्त को बहेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पूरे मामले का खुलासा किया गया है. इसमें संलिप्त धेरुक निवासी कन्हैया झा एवं बलहा निवासी आनंद कुमार उर्फ आदित्य कुमार मिश्रा को लूट के 9550 नकद सहित लूटा गया पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है.

गांव का ही अपराधी निकला मास्टमाइंड

एसडीपीओ ने बताया कि घटना का मुख्य सूत्रधार व्यवसायी के गांव का ही कन्हैया झा था. इसका आपराधिक इतिहास भी रहा है. मोटरसाइकिल चोरी के मामले में भी वह जेल जा चुका है. विदित हो कि धेरुक निवासी किराना व्यवसायी अमर कुमार झा, राधेश्याम झा एवं खाद-बीज व्यवसायी सुनील कुमार झा अन्य दिनों की भांति उस दिन भी एक ही मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में दुकान से कुछ ही दूरी पर घात लगा बैठे तीन अपराधियों ने उन लोगों पर हमला कर तीन लाख से अधिक रुपए लूट कर अपाची मोटर साइकिल से फरार हो गये. इस क्रम में एक व्यवसायी अमर कुमार झा बुरी तरह जख्मी भी हो गए. वे अभी भी इलाजरत हैं. घटना को एसएसपी ने गंभीरता से लिया. स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया था. एसडीपीओ एवं बहेड़ा थानाध्यक्ष को कई निर्देश दिये थे. एसडीपीओ ने कहा कि इस घटना में संलिप्त एक अपराधी एवं प्रयुक्त बाइक अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे बंद किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मामले के खुलासे में बहेड़ा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, दारोगा रंजीत कुमार सिंह, अजित कुमार, रंजय कुमार सिंह, बीबीएन सिंह सहित बहेड़ा थाना के सशस्त्र बल के जवान एवं जिला तकनीकी इकाई के सदस्यों की भूमिका सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version