Darbhanga News: सही तरीके से काम नहीं कर रहे जिले के नगर, कोतवाली व भालपट्टी थानाध्यक्ष

Darbhanga News:एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सोमवार को क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, सभी एसडीपीओ, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं सभी शाखा प्रभारी शामिल थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 11:06 PM

Darbhanga News: दरभंगा. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सोमवार को क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, सभी एसडीपीओ, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं सभी शाखा प्रभारी शामिल थे. एसएसपी ने सीसीए, गुंडा पंजी, डोसियर व एक माह पूर्व जब्त शराब के विनिष्टिकरण का प्रस्ताव सात दिनों के अंदर भेजने की हिदायत दी. सभी थानों में कार्य बटवारा ठीक से नहीं करने तथा मिशन-75 के तहत कांडों का कम निष्पादन करने वाले थानाध्यक्षों को चेतावनी दी. बैठक में मुख्यमंत्री इ-डेस्कबोर्ड, जन शिकायत, जॉब रिलीटेड कैरेक्टर वेरिफिकेशन, पासपोर्ट वेरिफिकेशन, कैरेक्टर वेरिफिकेशन, अभियोजन कोषांग के कार्यों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई. पुलिस कप्तान ने थानावार लंबित कांडों, अगस्त माह में प्रतिवेदित कांड व इस माह निष्पादित कांडों के विषय में जानकारी ली. हत्या, डकैती, लूट व दहेज हत्या जैसे मामलों की समीक्षा की. नगर, भालपट्टी तथा कोतवाली थानाध्यक्ष के कार्य से एसएसपी असंतुष्ट दिखे. इन तीनों थानाध्यक्ष ने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कांडों का निष्पादन नहीं किया था. इस पर एसएसपी ने नाराजगी जाहिर की. तीनों थानाध्यक्ष को सख्त हिदायत दी. कहा कि किसी कीमत पर प्रतिवेदित कांडों से ढाई गुना से अधिक कांड लंबित नहीं रहे.

एससीएसटी कांड 60 दिनों के अंदर निबटाएं

एससीएसटी कांडों को 60 दिनों के अंदर निबटाने का निर्देश दिया. पॉस्को व सड़क दुर्घटना के कांडों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर निष्पादित करने को कहा. कांडों के त्वरित गति से निष्पादन के लिए अभियुक्तों का गिरफ्तारी वारंट, इश्तेहार, कुर्की व विशेष और अविशेष कांडों में पर्यवेक्षण टिप्पणी निर्गत करने के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिया.

मीटिंग में अनुसंधानकर्ता से रिपोर्ट लेंगे अधिकारी

पुलिस कप्तान ने निर्देश दिया कि प्रत्येक शनिवार को अनुसंधान मीटिंग में वरीय पदाधिकारी, पर्यवेक्षी पदाधिकारी व थानाध्यक्ष सभी अनुसंधानकर्ता से जख्म जांच रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एफएसएल रिपोर्ट, वारंट, इश्तेहार व कुर्की के कारण लंबित कांडों की रिपोर्ट लेंगे. राज्य से बाहर के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के कारण लंबित कांडों की जानकारी लेंगे.

सुनी गयी अधिकारियों की समस्या

क्राइम मीटिंग के उपरांत पुलिस सभा का आयोजन किया गया. एसएसपी ने पुलिस कर्मियों की समस्या सुनी. समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित शाखा को निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version