शमनीय वादों का तत्परता से नोटिस तामिला कराएं थानाध्यक्ष : नरेश
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम नरेश महतो ने थानाध्यक्षों के साथ बैठक की
बिरौल. राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम नरेश महतो ने थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने बताया कि न्यायालयों द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन के लिए शमनीय वादों का चयन कर पक्षकारों को नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने थानाध्यक्षों को तत्परता से सभी नोटिसों का तामिला कराते हुए संबंधित न्यायालय में रिपोर्ट देने, नोटिस तामिला कराते समय पक्षकारों को राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी देने का निर्देश दिया. कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकार आपसी सुलह-समझौते से वर्षों से लंबित मुकदमे को एक ही दिन में खत्म करा सकते हैं. इससे उन्हें धन व समय की बचत होगी और आपसी भाईचारा भी बना रहेगा. इसके अलावा उन्होंने थानाध्यक्षों को एफआइआर, चार्जशीट, 156 (3) दप्रसं, वारंट आदि न्यायिक कार्यों के संबंध में भी निर्देश दिया. ज्ञात हो कि 13 जुलाई को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा. इसमें विभिन्न प्रकार के मामलों का निबटारा समझौते के आधार पर किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है