Loading election data...

न्यायाधीशों के बीच सुनवाई के लिए थाने किये गये आवंटित

जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी ने न्यायिक पदाधिकारियों की पदोन्नति, स्थानांतरण व पदस्थापन के लिए दरभंगा, बेनीपुर व बिरौल के न्यायिक पदाधिकारियों के बीच विभिन्न थाने से संबंधित मामलों के निबटारे के लिए नये सिरे से बंटवारा किया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 11:47 PM

दरभंगा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी ने न्यायिक पदाधिकारियों की पदोन्नति, स्थानांतरण व पदस्थापन के लिए दरभंगा, बेनीपुर व बिरौल के न्यायिक पदाधिकारियों के बीच विभिन्न थाने से संबंधित मामलों के निबटारे के लिए नये सिरे से बंटवारा किया है. अब दरभंगा के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को लहेरियासराय, बेंता, सदर, भालपट्टी, मब्बी, नगर, कोतवाली, साइबर, कमतौल थाना का प्रभार मिला है. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम को ट्रैफिक, जाले, बहादुरपुर, फेकला, सोनकी, पतोर, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी षष्टम को मनीगाछी, बाजितपुर, नेहरा, हायाघाट, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सप्तम को बहेड़ी, सिंहवाड़ा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नवम को विशनपुर, अशोक पेपर मिल, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी को महिला और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, प्रथम श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी प्रिया कुमारी को केवटी, सकतपुर, मोरो, रैयाम थाने की प्राथमिकी और नालिसी मामले की सुनवाई और संज्ञान के लिए अधिकृत किया गया है. बेनीपुर एसीजेएम प्रथम को बहेड़ा और एसडीजेएम को अलीनगर थाने के मामले के लिए तथा एसीजेएम प्रथम बिरौल को बिरौल, एसीजेएम द्वितीय बिरौल को घनश्यामपुर, एसडीजेएम को कुशेश्वरस्थान, प्रथम श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी राजू कुमार साह को तिलकेश्वर, प्रथम श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी पप्पू कुमार पंडित को जमालपुर और बड़गांव थाने की प्राथमिकियां और नालिसी मामले की सुनवाई और संज्ञान के लिए अधिकृत किया गया है. अन्य अदालतों में संज्ञान के लिए लंवित वाद अभिलेखों को अधिकृत अदालत में भेज देने का भी आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version