मुहर्रम के जुलूस के दौरान सादे वेश में जगह-जगह तैनात रहेगी पुलिस

प्रभारी डीएम सह नगर आयुक्त कुमार गौरव एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी की अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर जिला शांति समिति की बैठक हुई

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 12:02 AM

दरभंगा.

समाहरणालय में प्रभारी डीएम सह नगर आयुक्त कुमार गौरव एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी की अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर जिला शांति समिति की बैठक हुई. प्रभारी डीएम ने सभी धार्मिक स्थलों के समीप दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी के सहयोग से त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होगा. कहा कि जुलूस में कोई नशे की हालत में नहीं रहे, जिला मुहर्रम समिति इसे सुनिश्चित करे. कहा कि सिविल ड्रेस में भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की चौक चौराहे पर प्रतिनियुक्ति की जा रही है. कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से असामाजिक तत्व अफवाह फैलाने की प्रयास करते हैं. यदि ऐसा कोई मैसेज किसी को मिले, तो शेयर नहीं करें. पुलिस को जानकारी दें. कहा कि यदि किसी असामाजिक तत्व द्वारा किसी धार्मिक स्थल के समीप कुछ आपत्तिजनक वस्तु फेंकने की सूचना मिलती है, तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने कहा कि डीजे पूर्णत: प्रतिबंधित है. असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मुहर्रम में खलल पैदा करने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी. इससे पहले जिला मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष डॉ मुन्ना खान ने कहा कि 14 जुलाई को सातवीं के अवसर पर अखाड़ा का आयोजन रात नौ बजे से किलाघाट में होगा. 15 जुलाई को आठवीं के अवसर पर दोपहर तीन बजे किलाघाट से जुलूस निकलेगी, जो नगर थाना, दरभंगा टावर, गुदरी बाजार होते हुए मसरफ बाजार तक जायेगी. 16 जुलाई को नववीं पर मिलान चौक पर जिले के कई अखाड़े विभिन्न मार्गों से आकर मिलान करेगा. 17 जुलाई को दसवीं पर शाम छह बजे मिलान कार्यक्रम होगा. इस अवसर पर शांति समिति के सदस्यों ने अपनी-अपनी राय रखी. बैठक में उप महापौर नाजिया हसन, नगर पुलिस अधीक्षक शुभम कुमार आर्य, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन,अपर समाहर्ता आपदा सलीम अख्तर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद के साथ-साथ श्याम किशोर प्रधान, रीता सिंह, अशोक नायक, सुनीति रंजन दास, नवीन खटीक, डॉ अंजित चौधरी, सुनील कुमार मंडल, एजाज अख्तर खां, जावेद अनवर, नवीन सिन्हा, शत्रुघ्न प्रसाद यादव ,अजय कुमार जलान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version