Darbhanga News :सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में पूरी क्षमता से चिकित्सा की कवायद शुरू
Darbhanga News : डीएमसीएच परिसर स्थित सुपरस्पेशलिटी अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था का संचालन पूरी क्षमता से किया जायेगा.
Darbhanga News : डीएमसीएच परिसर स्थित सुपरस्पेशलिटी अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था का संचालन पूरी क्षमता से किया जायेगा. इसे लेकर विभागीय कवायद तेज हो गयी है. शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव के साथ डीएमसी प्राचार्य डॉ केएन मिश्रा, डीएमसीएच अधीक्षक डॉ अलका झा व नोडल ऑफिसर डॉ हरि दामोदर की ऑन लाइन बैठक हुई. सचिव ने सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में वर्तमान चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली. ओपीडी में संचालित विभिन्न विभागों, चिकित्सकों की नियुक्ति सहित मशीन के इंस्टॉलेशन के बाबत चर्चा की. मामले को लेकर स्थानीय स्तर से अधिकारी को जानकारी दी गयी.
Darbhanga News : विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से मशीन का इंस्टॉलेशन किया जा रहा है
बताया गया कि सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में आठ विभागों का संचालन होना है, लेकिन केवल छह डिपार्टमेंट का ओपीडी चल रहा है. नियोनेटोलॉजी में नियुक्त किये गये चिकित्सक ने ज्वाइन नहीं किया है. सीटीभीएस में डॉक्टर की नियुक्ति नहीं की गयी है. इसके अलावा मशीनों के इंस्टॉलेशन की मौजूदा स्थिति से सचिव को अवगत कराया गया. विदित हो कि पीएमएसएसवाइ योजना के तहत सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के बनाने पर कुल 150 करोड़ की लागत आयी है.
जानकारी के अनुसार सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में कुल आठ विभाग का संचालन होना है. इसमें नेफ्रोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, सीटीभीएस व नियोनेटोलॉजी विभाग शामिल है. इन विभागों में कुल 73 जरूरी मशीनों को स्थापित किया जाना है. वेंडर की ओर से केवल 62 इंस्ट्रूमेंट ही सप्लाई की जा सकी है. बताया गया है कि इन 62 मशीनों में से केवल 30 का ही इंस्टॉलेशन हो सका है. बाकी 30 को स्थापित किया जाना है. 11 मशीन की सप्लाई होनी है.
इधर, डीएमसी प्रशासन की ओर से सीटीवीएस में चिकित्सक के नियुक्ति को लेकर लेटर लिखा गया है. इसमें कहा गया है कि डॉक्टर के अभाव में इस विभाग में मशीन को स्थापित नहीं किया जा सकता है. इसे देखते हुए विभाग में चिकित्सक की शीघ्र नियुक्ति की जाय. यह भी कहा गया है कि नियोनेटोलॉजी विभाग में भी डॉक्टर की नियुक्ति नहीं जा सकी है. इस विभाग में डीएमसीएच के शिशु रोग विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से मशीन का इंस्टॉलेशन किया जा रहा है.
Also Read : Darbhanga News : डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम ने शुरू किया एंटी लार्वा स्प्रे