10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व डिप्टी सीएम को अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

सुशील कुमार मोदी के निधन पर अधिवक्ताओं ने शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

दरभंगा. पूर्व उप मुख्यमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के निधन पर अधिवक्ताओं ने शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. दरभंगा बार एसोसिएशन भवन में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सह अधिवक्ता विष्णुकांत चौधरी की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. चौधरी ने कहा कि जेपी के छात्र आंदोलन से मोदी सक्रिय राजनीति में कदम रखे. उनका निधन पूरे भाजपा परिवार की अपूरणीय क्षति है. अधिवक्ता अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार की राजनीति में करीब पांच दशक तक भूमिका निभाने वाले सुशील कुमार मोदी के जाने के साथ बिहार की राजनीति में एक सशक्त विचारधारा का अंत हो गया है. अधिवक्ता रामवृक्ष सहनी ने कहा कि मोदी का छात्र जीवन से ही दरभंगा से गहरा लगाव था. जेपी आंदोलन में आपातकाल के दौरान वे दरभंगा जेल में बंद रहे. अधिवक्ता अमरनाथ झा, गौरी शंकर चौधरी, संजीव कुमार, आशुतोष कुमार, बेबी सरोज, अनिता आनंद, राखी कुमारी, बबिता कुमारी, किरण कुमारी, मनीष कुमार सिन्हा, पंकज कुमार ठाकुर, संजय झा, संजीव कुमार चौधरी, ऋषिकेश कुमार ठाकुर, हीरानंद मिश्र, सुदीप कुमार, संतोष कुमार सिन्हा, विनय कुमार झा, मनोज कुमार झा आदि ने भी श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें