13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशापुर टावर चौक पर पूर्व में बने रैन बसेरा का होगा कायाकल्प

नगर परिषद के ऐतिहासिक स्थल आशापुर टावर चौक पर पूर्व में बने रैन बसेरा का कायाकल्प होगा.

बेनीपुर. नगर परिषद के ऐतिहासिक स्थल आशापुर टावर चौक पर पूर्व में बने रैन बसेरा का कायाकल्प होगा. इसे लेकर विधायक विनय कुमार चौधरी ने योजना विभाग के सहायक अभियंता के साथ स्थल निरीक्षण कर कार्य योजना प्रस्तुत करने को कहा है. विधायक ने बुधवार को एसडीओ कार्यालय में योजना विकास के अभियंताओं के साथ बैठक कर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की. विदित हो कि नगर परिषद की ऐतिहासिक स्थल आशापुर टावर से पश्चिम पूर्व से ही दो रैन बसेरा बना हुआ है, जो वर्तमान में कचरा डंपिंग स्थल के रूप में परिवर्तित हो चुका है. इसके कारण आशापुर टावर पर यात्रियों के ठहरने के लिए कोई जगह नहीं बची है. वही. टावर चौक के मध्य में कचरा डंपिंग स्थल होने के कारण बेनीपुर के स्वच्छता अभियान को भी अंगूठा दिखाया जा रहा है. विधायक ने कहा कि शीघ्र इसका काया कल्प कर सुंदर रैन बसेरा का निर्माण किया जाएगा, जिससे यात्रियों को काफी लाभ मिल सके. विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान विधायक ने योजना विभाग के सहायक अभियंता जयप्रकाश तिवारी व कनीय अभियंता मनीष कुमार से विस क्षेत्र के बेनीपुर, बहेड़ी एवं बिरौल के विभिन्न पंचायत में अपने ऐच्छिक कोष से चल रहे विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इससे संबंधित कई निर्देश अभियंताओं को दिया. उन्होंने सभी योजनाओं को ससमय गुणवत्तापूर्ण निष्पादन करने का निर्देश देते हुए नियमित रूप से योजनाओं का निरीक्षण करने की बात अभियंताओं से कही. विधायक ने बेनीपुर मुख्य बाजार में फुटपाथी व्यापारियों द्वारा सड़क किनारे की जमीन को अतिक्रमण कर दुकान लगा दिए जाने के कारण उत्पन्न सड़क जाम की समस्याओं से लोगों को निजात दिलाने की भी बात कही. वहीं एसडीओ शंभुनाथ झा ने बाजार में उत्पन्न जाम की समस्या को स्वीकारते हुए कहा कि नगर के नये कार्यपालक पदाधिकारी से इस संबंध में वार्ता हो चुकी है. 15 अगस्त के बाद माइकिंग करा पुन: अतिक्रमण खाली करने का अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान प्रमुख चौधरी मुकुंद राय, पार्टी कार्यकर्ता लालबाबू झा, पूर्व उपप्रमुख प्रेम कुमार झा, आनंद चंद्र झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें