दिग्घी पश्चिम के प्रोफेसर कॉलोनी में पूर्व प्रधानाचार्य के घर से लाखों की चोरी

कोतवाली थाना क्षेत्र के दिग्घी पश्चिम स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में एमएलएसएम कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ विद्यानाथ झा के बंद घर से चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के सामान एवं नकद रुपये की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 10:48 PM

दरभंगा. कोतवाली थाना क्षेत्र के दिग्घी पश्चिम स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में एमएलएसएम कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ विद्यानाथ झा के बंद घर से चोरों ने लाखों रूपये मूल्य के सामान एवं नकद रुपये की चोरी कर ली. डॉ झा अपने पुत्र की आंख को ऑपरेशन कराने के लिए सपरिवार दिल्ली गये हुए थे. इसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया. आवास पर पहुंचने के बाद डॉ झा को घटना की जानकारी मिली. उन्होेंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना की पुलिस जांच में जुट गयी है. चोरों ने कमरे के बाहर से लेकर अंदर तक के सभी ताले तोड़ दिया था. रिटायर्ड प्रधानाचार्य डॉ झा झा ने बताया कि वे अपने पुत्र का इलाज कराने के लिए 15 दिन पहले सपरिवार दिल्ली गए थे. वहां से रविवार की देर शाम घर पहुंचे. मेन ग्रिल खोलने के बाद जब परिसर में गये तो घर का मुख्य दरवाजा खुला पाया. तीन मंजिले मकान के अंदर एक भी कमरा सुरक्षित नहीं बचा था. चोरों ने सभी कमरों के ताले तोड़कर आराम से घटना को अंजाम दिया. अलमारी, बक्सा, दीवान आदि के लॉक चोरों ने काट डाले थे. पूरे घर के अंदर समान बिखड़ा हुआ था. बताया कि चोरों ने लगभग 15 लाख से अधिक के आभूषण और नकदी चोरी कर ली है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी कमरों के अंदर जाकर वीडियो रिेकार्डिंग की. आस-पास के लोगों से पूछताछ की. आसपास एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं होने से पुलिस को तत्काल कोई सुराग नहीं मिल सका. इससे पहले 17 दिसम्बर को दिग्घी पश्चिम में ही लालबाबू साह के घर में चोरी हुई थी. उस समय भी गृहस्वामी चिकित्सकीय जांच के लिए बाहर गये हुए थे. चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया था. सात जनवरी को नगर थाना क्षेत्र के दरभंगा टॉवर स्थित एक मॉल का शटर तोड़कर चोर गल्ला में रखे 25 हजार नकद राशि ले उड़े थे. 20 जनवरी को बेंता थाना क्षेत्र के गंगासागर तालाब के पश्चिम भिंडा स्थित डॉ अजितेन्द्र नारायण के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया था. लगभग सवा लाख नकद के अलावा लाखों के जेवरात की चोरी हुई थी. इनमें से अधिकतर मामले का उद्भेदन पुलिस नहीं कर पायी. हाल के दिनों में पुलिस की मुस्तैदी से चोरी की घटनाओं पर एक तरह से लगाम लग गया था. यहां तक कि होली पर्व के दौरान भी चोरी की घटनाएं सामने नहीं आयी थी. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के सख्त निर्देश के बाद से जिले में चेकिंग अभियान भी जोर-शोर से चल रहा था. इसका सार्थक परिणाम भी सामने आया. होली जैसे पर्व पर जब अधिकतर लोग अपने गांव चले जाते हैं, उस दौरान भी घटनाएं सामने नहीं आयी थी. हालांकि इस घटना ने एक बार फिर गश्ती पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बतया कि मामले की जांच की जा रही है. गली से जुड़ी सड़कों के किनारे के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. बहुत जल्द मामले का पर्दाफाश कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version