Loading election data...

डिग्री प्रथम खंड के विभिन्न सत्रों के पूर्ववर्ती छात्रों की परीक्षा 10 से संभावित

लनामिवि के स्नातक प्रथम खंड के विभिन्न सत्रों के पूर्ववर्ती छात्रों की परीक्षा 10 सितंबर से होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 11:31 PM

दरभंगा. लनामिवि के स्नातक प्रथम खंड के विभिन्न सत्रों के पूर्ववर्ती छात्रों की परीक्षा 10 सितंबर से होने की संभावना है. विश्वविद्यालय ने इससे संबंधित जारी अधिसूचना में कहा है कि प्रथम खंड सत्र 2020-23, 2021-24 एवं 2022-25 में किसी कारण से जो छात्र- छात्रा प्रोन्नत या फेल हो गये हैं, उनका परीक्षा फार्म विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन बिना विलंब शुल्क के 27 अगस्त तक एवं विलंब शुल्क के साथ 29 से 31 अगस्त तक स्वीकार किया जायेगा. छात्रों से कहा गया है कि ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने के बाद उसका प्रिंट निकाल कर एक प्रति कालेज में जमा कर दें. प्रधानाचार्य से कहा गया है कि छात्रों द्वारा जमा परीक्षा फार्म की समेकित सूची बनाकर फार्म भरने की तिथि समाप्त होने के दो दिन बाद विवि के परीक्षा विभाग में जमा करा दें. सूची जमा करने से पहले अपने स्तर से यह सुनिश्चित कर लें, छात्रों द्वारा जमा परीक्षा शुल्क सही है या नहीं. छात्रों ने कम शुल्क जमा किया हो, तो शेष रकम जमा करा कर कालेज से ही रसीद जारी कर दें. जिनके फार्म में कोई त्रूटि हो, तो उसे भी अपने स्तर से सुधार कर दें, ताकि आगे चलकर छात्रों को परेशानी नहीं हो. डिग्री सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 10 से प्रस्तावित- लनामिवि के स्नातक सेकेंड सेमेस्टर (सत्र 2023-27) की परीक्षा 10 सितंबर से प्रस्तावित है. विवि ने परीक्षा फार्म भरने तथा एकेडमिक बैंक क्रेडिट (एबीसी) आइडी बनाने से संबंधित अधिसूचना जारी की है. इसमें कहा है कि छात्र- छात्रा एबीसी आइडी बनाने के बाद ही सेकेंड सेमेस्टर का परीक्षा फार्म भर सकते हैं. परीक्षा फार्म बिना विलंब शुल्क के 21 से 27 अगस्त तक तथा विलंब शुल्क के साथ 28 से 31 सितंबर तक विवि की वेबसाइट पर आनलाइन स्वीकार किया जाएगा. परीक्षा फार्म भरने के दौरान होने वाली त्रुटि का सुधार दो से चार सितंबर तक होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version