कमला बलान के जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि, पूर्वी तटबंध में रिसाव से हड़कंप
कमला बलान नदी के जलस्तर में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है. हालांकि अभी जलस्तर खतरे निशान से नीचे ही है.
घनश्याममपुर. कमला बलान नदी के जलस्तर में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है. हालांकि अभी जलस्तर खतरे निशान से नीचे ही है. इधर पानी आने से पूर्वी तटबंध में झगरुआ गांव के निकट गुरुवार की सुबह से रिसाव होने लगा. रिसाव की खबर कमला नदी के पूर्वी व कोशी नदी के पश्चिमी तटबंध के बीच बसे रसियारी, बघरस, किरतपुर, झगरुआ, जमालपुर, भूभोल, दोहथा, सिमरी, असमा, पौनी सहित दर्जनों गांव में आग की तरह फैल गयी. इधर जानकारी मिलते ही एसडीओ उमेश भारती, बीडीओ युसुफ सिराज, सीओ आशुतोष शनि, जेइ सहित अन्य पदाधिकारी तटबंध पर पहुंचे. बांध में हो रहे रिसाव को किसी तरह बन्द कराया गया. इस बावत एसडीओ ने बताया कि रिसाव बिल्कुल बंद हो चुका है. अब किसी प्रकार का खतरा नहीं है. मालूम हो कि अभी तक पूर्वी बांध पर मिट्टीकरण नहीं किया गया है. अधिक पानी आने पर दर्जनों गांवों के वजूद पर खतरा आ जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है