22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस पर दो अरब से अधिक के कारोबार की संभावना

प्रकाश पर्व दीपावली से दो दिन पूर्व कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी पर धनतेरस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बाजार सज-धजकर तैयार है.

दरभंगा.प्रकाश पर्व दीपावली से दो दिन पूर्व कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी पर धनतेरस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बाजार सज-धजकर तैयार है. लोगों ने भी इस अवसर पर नई सामग्री की खरीदारी का प्रबंध कर लिया है. मंगलवार को जोरदार धनवर्षा की उम्मीद है. इससे व्यवसायियों में उत्साह दिख रहा है. पूरे जोश के साथ कारोबारियों ने इसकी तैयारी की है. उल्लेखनीय है कि धनतेरस के दिन नये बरतन, आभूषण, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि घर लाने की प्राचीन परंपरा है. मान्यता है कि नये सामान के साथ धन की देवी लक्ष्मी का आगमन घर में होता है. इस अवसर पर सबसे ज्यादा बरतन एवं झाड़ू की डिमांड इस बार भी परंपरानुरूप है. इसे ध्यान में रखते हुए व्यवसायियों ने मुक्कमल तैयारी कर रखी है. स्टॉक फुल है. ग्राहकों की एक साथ भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त काउंटर तैयार कराया है. अतिरिक्त कर्मियों की भी तैनाती की है. सोमवार को इन सभी प्रबंध के बाद देर शाम से दुकानों की साज-सज्जा का काम शुरू कराया. कच्चे फूलों से दुकानों की सजावट की गयी है. वहीं सतरंगी बिजली बल्ब की रोशनी से पूरा बाजार एक दिन पूर्व से ही जगमग हो उठा है. बाजार की स्थिति एवं खरीदारों के उत्साह को देखते हुए धनतेरस पर इस बार कारोबार दो अरब के पार पहुंचने की संभावना है. बता दें कि देर रात परंपरानुरूप प्रतिष्ठानों में कुबेर के पूजन की भी तैयारी है.

पांच हजार बाइक की एडवांस बुकिंग

धनतेरस पर खरीदारों की भीड़ तथा सामान की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने विभिन्न ब्रांड की करीब पांच हजार बाइक की एडवांस बुकिंग करा रखी है. सिर्फ शहर में अग्रिम बुकिंग कराने वालों की संख्या लगभग दो हजार है. बता दें कि होंडा की एजेंसियों में शहरी क्षेत्र के जहां छह सौ से अधिक मोटरसाइकिल की बुकिंग हुई है, वहीं बजाज की करीब दो सौ, हीरो की तीन सौ, टीवीएस की डेढ़ सौ, केटीएम, यामाहा आदि कंपनी की बाइकों की भी बड़ी संख्या में बुकिंग लोगों ने करा रखी है. सौ से अधिक बुलेट की एडवांस बुकिंग हुई है. मारूति, हुंडई, टाटा, महिंद्रा समेत अन्य कंपनी की कार भी पांच सौ से अधिक अग्रिम बुकिंग में है. यहां बता दें कि शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों में विभिन्न प्रमुख कंपनियों की दर्जन भर से अधिक एजेंसियां संचालित हैं, जहां से भी एडवांस बुकिंग करायी गयी है.

बरतन व इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी तैयार

इस अवसर पर नये बरतन खरीदने के चलन को देखते हुए बरतन का बाजार तैयार है. स्थायी दुकानों के अलावा सैकड़ों की संख्या में दरभंगा एवं लहेरियासराय क्षेत्र में अस्थायी दुकानें सज गयी हैं. इसमें पीतल एवं स्टील दोनों तरह के बरतन की दुकानें शामिल हैं. दूसरी ओर इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री को ध्यान में रखते हुए टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन आदि जरूरी घरेलू सामान की एडवांस बुकिंग हो रखी है.

जगमग हो रहा सर्राफा बाजार

सोना-चांदी, हीरा आदि की भी धनतेरस पर अच्छे कारोबार के आसार हैं. हालांकि सोना की कीमत अधिक होने के कारण मध्यम वर्ग का रुझान चांदी के सिक्के एवं इसके अन्य जेवरात की ओर अधिक है. वैसे सोने के बिस्कुट की भी डिमांड है. बता दें कि पुराना चांदी का सिक्का जहां 15 सौ रुपये में मिल रहा है, वहीं नये चांदी के सिक्के की कीमत 12 सौ बतायी जा रही है. सोना की कीमत 75 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें