Loading election data...

पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च काउंसिल के बैठक सात सितंबर से

सिनापसिस स्वीकृति के लिए पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च काउंसिल के बैठक की तिथि जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 11:14 PM

दरभंगा. लनामिवि ने पीएटी 2021 एवं 2022 के शोधार्थियों के सिनापसिस स्वीकृति के लिये पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च काउंसिल के बैठक की तिथि जारी कर दी है. कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में विषय विशेषज्ञों की बैठक सात से नौ सितंबर तक होगी. कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सात सितंबर को विज्ञान, वाणिज्य एवं शिक्षा संकाय से जुड़े विषयों के डिपार्टमेंटल रिसर्च काउंसिल द्वारा अनुशंसित शोध प्रारुप पर विचार किया जायेगा. आठ सितंबर को सामाजिक विज्ञान एवं नौ सितंबर को मानविकी संकाय से जुड़े विषयों के शोध प्रारुप पर विचार होगा. बैठक में संबंधित संकायाध्यक्ष, यूनिवर्सिटी प्रोफेसर, संकायवार नामित चार- चार विषय विशेषज्ञ के अलावा आमंत्रित सदस्यों में कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित, पीजी भौतिकी विभाग के प्रो. अरुण कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा, उप परीक्षा नियंत्रक शोध डॉ सुरेश पासवान, पीजी दर्शनशास्त्र विभाग के डॉ राजीव कुमार एवं पीजी अर्थशास्त्र विभाग के डॉ प्रणतारति भंजन भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version