दरभंगा. लनामिवि ने डिग्री पार्ट वन सत्र 2022-25 के तीनों संकाय तथा चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2023-27 की कॉपी मूल्यांकन करने वाले प्राध्यापकों का पारिश्रमिक अब तक भुगतान नहीं किया है. डिग्री पार्ट वन के कॉपी का मूल्यांकन करीब नौ माह पहले सीएम कॉलेज में हुआ था. जबकि डिग्री प्रथम सेमेस्टर की कॉपी का मूल्यांकन हुये तीन माह से अधिक का समय बीत चुका है. प्राध्यापकों का कहना है कि लंबित पारिश्रमिक भुगतान के लिए व्यक्तिगत के साथ ही सांगठनिक स्तर से कई बार विवि से गुहार लगा चुके हैं. अधिकारी स्तर से भुगतान के लिए के अब तक केवल आश्वासन ही मिलता रहा है. विलंब का कारण कभी वित्त पदाधिकारी की अनुपस्थिति तो कभी ससमय संचिका का निष्पादन नहीं होना बताया जाता है. इस बावत जानकारी के लिये परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा के मोबाइल पर कॉल किया गया पर उनसे बात नहीं हो सकी. पार्ट वन की कॉपियों का मूल्यांकन सीएम कालेज, सीएम साइंस कालेज एवं केएस कॉलेज में हुआ था. तीनों केन्द्र पर मूल्यांकन में करीब 850 प्राध्यापक शामिल थे. इन्हें मूल्यांकन केंद्र से पारिश्रमिक भुगतान नहीं हुआ. संबंधित केंद्र पर यह कहा गया कि विवि ने राशि उपलब्ध नहीं कराई है. बिल जमा कर दें, राशि मुहैया होने पर पारिश्रमिक भुगतान हो जाएगा, प्राध्यापकों ने मूल्यांकन कार्य समाप्त होने के साथ ही बिल तो जमा कर दिया, पर अब तक उन्हें न तो मूल्यांकन केंद्र और न ही विवि से भुगतान हो सका है. कमोबेश इसी तरह की समस्या डिग्री प्रथम सेमेस्टर के तीनों संकाय से जुड़े विषयों की कॉपी मूल्यांकन के पारिश्रमिक के लिए लगभग 1650 प्राध्यापक झेल रहे हैं. बता दें कि प्रथम सेमेस्टर के कला संकाय से जुड़े विषयों की कॉपी का मूल्यांकन कुंवर सिंह कालेज, विज्ञान संकाय का सीएम साइंस कालेज तथा वाणिज्य संकाय का मारवाड़ी कालेज केंद्र पर हुआ था. वाणिज्य संकाय से जुड़े विषयों में करीब 150, विज्ञान में 500 तथा कला में 1000 परीक्षक नियुक्त किये गये थे. कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित ने बताया कि परीक्षा कार्य से जुड़े लंबित भुगतान सहित परीक्षा विभाग की करीब तीन दर्जन संचिकाओं का निष्पादन आज किया गया है. डिग्री पार्ट वन व स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कॉपी मूल्यांकन के लंबित पारिश्रमिक भुगतान से संबंधित संचिका का निष्पादन हुआ या नहीं यह परीक्षा नियंत्रक ही बता सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है