संबद्ध कॉलेज के प्राध्यापकों ने किया संघ का गठन

संबद्ध महाविद्यालय के प्राध्यापकों की बैठक डॉ महेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इसमें अनुदान निदान के मुद्दे के लिए एक समिति का गठन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 10:11 PM

दरभंगा. संबद्ध महाविद्यालय के प्राध्यापकों की बैठक डॉ महेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इसमें अनुदान निदान के मुद्दे के लिए एक समिति का गठन किया गया. समिति का नाम “संबद्ध महाविद्यालय अनुदान निदान संघर्ष समित ” (इकाई- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा) रखा गया. निर्णय लिया गया कि उच्च न्यायालय जाने से पूर्व विभिन्न महाविद्यालय एवं जिला में जाकर लगातार बैठक की जाये. आंतरिक स्रोत से होने वाली आमदनी का 70 प्रतिशत शिक्षाकर्मी को मिले, इसका प्रयास किया जाय. अनुदान निदान के लिये अगली बैठक 25 को मधुबनी एवं 29 को समस्तीपुर में करने एवं बैठक में जाने के लिए कुछ शिक्षकों के नामों का चयन किया गया. उच्च न्यायालय जाने से पूर्व उच्च शिक्षा विभाग से पत्राचार किया जायेगा. बैठक में डॉ नवल किशोर सिंह, डॉ ज्योति रमन झा, डॉ अंजनी कुमार सिन्हा, डॉ अब्दुल हादी सिद्दीकी, डॉ कामेश्वर यादव, डॉ शंभू नाथ ठाकुर, डॉ आशुतोष कुमार वर्मा, डॉ कृष्ण कुमार अग्रवाल, डॉ राम लखन प्रसाद सिंह, डॉ राम नंदन राय, डॉ प्रभाष कुमार झा एवं अजय कुमार झा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version