Darbhanga News: होली रोजरी कैथोलिक चर्च में प्रभु यीशू जन्मोत्सव पर गाये गये क्रिसमस कैरोल
Darbhanga News:स्टेशन रोड दोनार स्थित होली रोजरी कैथोलिक चर्च में क्रिसमस समारोह की विशेष तैयारी देर शाम तक जारी रही.
Darbhanga News: दरभंगा. स्टेशन रोड दोनार स्थित होली रोजरी कैथोलिक चर्च में क्रिसमस समारोह की विशेष तैयारी देर शाम तक जारी रही. चर्च परिसर को सुंदर रोशनी, सितारों और झांकियां से सजाया जा रहा था. चर्च में भव्य क्रिब (जन्म स्थल) बनाया गया है. इसमें प्रभु यीशु के जन्म की कहानी को दर्शाया गया है. मध्य रात्रि में पवित्र मिस्सा (मिडनाइट मास) का आयोजन होगा. इस दौरान श्रद्धालु प्रभु यीशु के जन्मदिन पर आराधना करेंगे. गायक मंडली द्वारा क्रिसमस कैरोल गाए जायेंगे. कैथोलिक चर्च में क्रिसमस का पर्व विशेष उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. क्रिसमस ईसा मसीह के जन्म का पावन पर्व शांति, प्रेम,करुणा और मानवता के संदेश का प्रतीक है. होली रोजरी कैथोलिक चर्च के पल्ली पुरोहित फादर राय मैथ्यू सीएसटी कहते हैं कि सभी श्रद्धालुओं और नागरिकों को इस पावन पर्व में शामिल होकर शांति और सद्भावना के संदेश को फैलाना चाहिए. कहा कि हम क्रिसमस पर सभी मिलकर प्रभु यीशु के प्रेम और करुणा के संदेश को आत्मसात करें और समाज में खुशी और शांति का प्रसार करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है