Darbhanga News: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने शोभन में एम्स निर्माण स्थल का किया निरीक्षण

Darbhanga News:बिहार के दूसरे एम्स का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 11:11 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा.बिहार के दूसरे एम्स का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को करेंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम से पूर्व की तैयारी का जायजा लेने के लिए बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत तथा संयुक्त सचिव संजय सिंह ने एम्स के निदेशक डॉ माधवानंद कर, सांसद गोपाल जी ठाकुर, डीएम राजीव रौशन, एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी सहित अन्य अधिकारियों के साथ शोभन स्थित एम्स निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने मैप का अवलोकन किया. कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान जनसभा का भी आयोजन हो सकता है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन से बातचीत की. प्रधान सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 13 नवंबर को यहां आगमन है. कहा कि राष्ट्रीय उच्च पथ का काम एनएचआइ द्वारा किया गया है. उसका भी लोकार्पण होना है. इसे लेकर अधिकारियों की टीम स्थल का निरीक्षण कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करेगी.

750 बेड का होगा दरभंगा एम्स

एम्स का निर्माण शोभन बाइपास में 1261 करोड़ से होना है. केंद्र सरकार 25 अक्तूबर को इसके लिए इ- टेंडर के माध्यम से निविदा निकाल दी है. एम्स में आइसीसीयू, क्रिटिकल केयर आदि विभागों के लिए 175 बेड, सर्जरी, ऑर्थो, ऑप्थेल्मोलॉजी विभाग में 120 बेड, मेडिसिन विभाग में 60, पीडियाट्रिक में 60 बेड, स्त्री एवं प्रसूति विभाग में 75 बेड, डर्मेटोलॉजी में 15 बेडों की व्यवस्था रहेगी. इस प्रकार दरभंगा एम्स में कुल 750 बेड होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version