Darbhanga News: दरभंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रविवार को दरभंगा एयरपोर्ट पर 912 करोड़ की लागत से बनने वाले स्थायी सिविल एन्क्लेव निर्माण कार्य का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम शाम 04.15 बजे होगा. इसे लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, जिला के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय आदि मौजूद रहेंगे. शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर सांसद गोपालजी ठाकुर, डीडीसी चित्रगुप्त प्रसाद, सदर एसडीओ विकास कुमार, एसडीपीओ अमित कुमार, एडीएम अनिल कुमार, हवाई अड्डा के कार्यकारी महाप्रबंधक पार्था साहा, उप महाप्रबंधक मनोज सिंह, उप महाप्रबंधक आइटी मुकेश कुमार, अश्विनी कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुजित मल्लिक, महामंत्री अभयानंद झा, अंकुर गुप्ता, राजू झा, गोपाल चौधरी, रजनीश सुंदरम, माधव आजाद आदि हवाइ अड्डा पहुंचे.
टर्मिनल बन जाने से यात्री सुविधाओं में होगा विस्तार
स्थायी सिविल एन्क्लेव बन जाने से यहां यात्री सुविधा में वृद्धि होगी. पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. व्यापार व रोजगार के क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी. इससे दरभंगा सहित पूरे मिथिला का विकास होगा. विशाल टर्मिनल भवन को एक साल में करीब 43 लाख यात्रियों की आवाजाही के मद्देनजर डिजाइन किया गया है. एप्रन में एक साथ 14 यात्री विमानों की पार्किंग की सुविधा होगी. निर्माण कार्य 78 एकड़ भूमि पर होना है. इस पर 914 करोड़ की लागत आयेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है