11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला से प्रखंड को उपलब्ध कराया गया ढैंचा का बीज

हरित खाद योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष अनुदानित दर पर मिलने वाली ढैचा का बीज जिला से प्रखंड को उपलब्ध करा दिया गया है.

बेनीपुर. हरित खाद योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष अनुदानित दर पर मिलने वाली ढैचा का बीज जिला से प्रखंड को उपलब्ध करा दिया गया है. जानकारी देते हुए बीइओ सूरज कुमार व आपूर्तिकर्ता बीरबल कुमार ने बताया कि हरित खाद के लिए जिला से प्रखंड को लगभग 48 क्विंटल ढैंचा की बीज उपलब्ध करा दिया गया है. इसे किसानों के बीच अनुदानित दर पर 13 रुपये प्रति किलो के हिसाब से सोमवार से वितरण किया जाएगा. बीइओ ने बताया कि वितरण स्थल पर ही तुरंत ऑनलाइन किसान आवेदन करेंगे और ओटीपी के आधार पर किसानों को ढैंचा की बीज उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसके लिए सभी कृषि समन्वयकों को किसान भवन में वितरण के समय उपलब्ध रहने का आदेश दे दिया गया है, ताकि किसी भी किसानों को ओटीपी के लिए या ऑनलाइन आवेदन के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़े. इधर रविवार को कृषि भवन पर ढैंचा की बीज उतरते देख कई किसानों ने कहा कि अब बीज आने से क्या फायदा. यही बीज चार दिन पहले आया होता तो अत्यधिक किसानों को इससे लाभ मिल सकता था. बारिश हुई थी. खेतों में अच्छी नमी थी तो लोगों के लिए यह फायदेमंद साबित होता. अब तो बारिश हुए कई दिन बीत गये. खेतों की नमी समाप्त हो चुकी है तो ढैचा बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे कोई खास फायदा अब होने वाला नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें