ग्रीष्मावकाश की समाप्ति के प्रथम दिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही कम
गुरुवार की अहले सुबह से शिक्षक-शिक्षिकाओं में निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचने की बेताबी दिख रही थी
बेनीपुर. शिक्षा विभाग के नये फरमान के साथ ग्रीष्मावकाश की समाप्ति के प्रथम दिन गुरुवार की अहले सुबह से शिक्षक-शिक्षिकाओं में निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचने की बेताबी दिख रही थी. अधिकांश शिक्षक-शिक्षिका तो विद्यालय पहुंच चुके थे, लेकिन अधिकांश विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बहुत कम दिखी. विभागीय नये फरमान के अनुसार विद्यालय संचालन का समय सुबह छह से दोपहर डेढ़ बजे तक निर्धारित किया गया है. विभाग ने एचएम को 6.10 से 6.15 बजे के बीच सभी शिक्षकों के साथ ग्रुप फोटो खींचकर विभाग के वेबसाइट पर अपलोड करने को निर्देशित किया है. इसे लेकर शिक्षकों में काफी बेचैनी देखी जा रही है. खासकर जिला मुख्यालय में रहकर बेनीपुर के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षक-शिक्षिका विभाग के इस नए नियम से परेशान लग रहे थे. गुरुवार को प्रावि कन्थुडीह मुसहरी में सुबह सात बजे सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थी, लेकिन बच्चों की उपस्थिति बहुत कम दिखी. विद्यालय में वर्ग एक से पांचवीं तक में 77 नामांकित में 44 बच्चों के साथ सभी पांच शिक्षक उपस्थित थे. विद्यालय में भवन व शिक्षक पर्याप्त रहते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है. शिक्षक अपनी सुविधानुसार एक ही कमरे में तीन वर्ग का संचालन कर विद्यालय संचालन की खानापुरी में जुटे थे. एचएम अश्विनी कुमार झा ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के बाद प्रथम दिन स्कूल खुलने के कारण बच्चों की उपस्थिति कम है. इसे लेकर एक साथ तीन वर्ग का कंपाइल संचालन किया जाता है. वही प्राथमिक सह माध्यमिक विद्यालय कन्थुडीह में लगभग आठ बजे वर्ग संचालन प्रारंभ हो चुका था. यहां बच्चों की उपस्थिति सामान्य रही. उच्च विद्यालय में वर्ग एक से 10 तक नामांकित 265 बच्चों को पढ़ाने के लिए 16 शिक्षक पदस्थापित हैं. इसमें गुरुवार को 154 छात्र-छात्राएं व 15 शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थी. यहां भवन के अभाव में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है. एक कमरे में दो से तीन वर्ग का संचालन किया जाता है. विद्यालय के एचएम विधानचंद्र में बताया कि मध्य विद्यालय से माध्यमिक विद्यालय का दर्जा तो दे दिया गया, लेकिन न तो विषयवार शिक्षक उपलब्ध कराया गया और न ही भवन की व्यवस्था की गयी है. परिणामस्वरूप वर्ग संचालन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में बीइओ इंदु सिन्हा ने कहा कि विभाग के नए नियमों के अनुसार सुबह छह बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक विद्यालय का संचालन करना है. 6.10 से 6.15 के बीच शिक्षकों की उपस्थिति का ग्रुप फोटो एचएम को विभाग के वेबसाइट पर डालना होगा. उन्होंने कहा कि लगातार तीन दिन कोई शिक्षक-शिक्षिका 15 से 30 मिनट विलंब से विद्यालय पहुंचेंगे तो उनका एक दिन का सीएल कट जायेगा. वहीं 30 मिनट से अधिक विलंब से पहुंचने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को उस दिन का आकस्मिक अवकाश में समायोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है