दरभंगा. मिथिला विश्वविद्यालय के कॉलेजों में चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28) में सोमवार से छात्रों का नामांकन शुरू हो गया. सीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि कॉलेज की वेबसाइट https://www.cmcollegedarbhanga.in पर आवंटित छात्र आनलाइन नामांकन लेंगे. उसके बाद सभी आवश्यक शैक्षणिक प्रमाण पत्र की मूल प्रति कॉलेज काउंटर पर जमा करेंगे. कहा कि यह व्यवस्था छात्रों की सुविधा के लिए की गई है. कॉलेज की वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी गयी है, ताकि एडमिशन लेने में किसी को कोई दिक्कत नहीं हो. कहा कि जिन विद्यार्थियों का चयन विश्वविद्यालय द्वारा सीएम कॉलेज के लिए किया गया है, वे अपने आइडी के माध्यम से कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश ले सकते हैं. प्रथम चयन सूची के आधार पर नामांकन के लिये कॉलेज की वेबसाइट चार जुलाई तक खुली रहेगी. कहा कि नामांकन लेने वाले छात्रों की कक्षा में दैनिक उपस्थिति अनिवार्य है. 75 प्रतिशत वर्ग उपस्थिति पूरी नहीं करने वालों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है