मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में स्पॉट एडमिशन पर रोक
चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा) सत्र 2024-28 के स्पॉट एडमिशन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.
दरभंगा. लनामिवि ने नामांकन पोर्टल में आयी तकनीकी खराबी के कारण चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा) सत्र 2024-28 के स्पॉट एडमिशन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव ने इसे लेकर गुरुवार को कार्यालय आदेश जारी कर दिया है. कहा है कि नामांकन पोर्टल की तकनीकी खराबी के कारण यह निर्णय लिया गया है. खराबी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. नामांकन पोर्टल की तकनीकी खराबी दूर होते ही नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जायेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन पोर्टल के माध्यम से स्पाट एडमिशन, फ्रेश अप्लाइ, सब्जेक्ट स्लाइड अप एवं मोडिफिकेशन की प्रक्रिया विवि ने 29 जुलाई की सुबह 11 बजे शुरू की थी. तीन घंटे तक यह प्रक्रिया निर्बाध गति से चली. इसके बाद सर्वर क्रैश हो गया. इस कारण नामांकन पोर्टल बंद कर देना पड़ा. एक दिन बाद अन्य सुविधाओं को बाधित कर केवल स्पाट एडमिशन का काम चालू रखने के लिए एडमिशन पोर्टल खोला गया. एक दिन किसी तरह नामांकन हुआ. इसके बाद गलत सेलेक्शन लेटर जारी होने लगा. तब जाकर फिर से उसे बंद करना पड़ा. अब छात्रों को पोर्टल की तकनीकी खराबी दूर होने तक इंतजार करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है