11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम श्रीयोजना के तहत जिले के प्रत्येक प्रखंड के दो विद्यालय बनेंगे आदर्श

नयी शिक्षा नीति 2020 की अवधारणा के अनुरूप पीएमश्री विद्यालयों में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिलेगी.

अशोक गुप्ता, दरभंगा. नयी शिक्षा नीति 2020 की अवधारणा के अनुरूप पीएमश्री विद्यालयों में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिलेगी. विद्यालय उच्च गुणवत्ता की शिक्षा एवं बेहतर शैक्षिक परिवेश के साथ-साथ अपने क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के लिए आदर्श विद्यालय बनेंगे. इन विद्यालयों को हरित उर्जा से परिपूर्ण विद्यालय के रूप में विकसित किया जायेगा. यहां पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सौर उर्जा, ठोस एवं द्रव्य अपशिष्ट, जैविक खेती, प्लास्टिक मुक्त अवधारणाओं को विकसित किया जायेगा. ये विद्यालय तमाम आधुनिक सुविधाओं यथा आधुनिक कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, गणित लैब, समर्थ पुस्तकालय इत्यादि से सुसज्जित किए जाएंगे. विद्यार्थी के कक्षा अनुरूप दक्षता के लिए निर्धारित लर्निंग आउटकम पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इन विद्यालयों में बच्चों के कौशल विकास पर भी ध्यान होगा, जिससे बच्चों के क्षमता संवर्धन के साथ-साथ रोजगार परक संभावनाओं के लिए तैयार किया जा सके. इसके माध्यम से बच्चों की दक्षता एवं शिक्षण व्यवस्था की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जा सकेगा. इस सिद्धांत पर आधारित विद्यालय का विकास भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के माध्यम से पीएम श्री योजना के तहत किया जाएगा. इसमें प्रत्येक प्रखंड से एक माध्यमिक एवं एक प्रारंभिक विद्यालय का चयन किया जायेगा. यह विद्यालय अपने प्रखंड के आदर्श विद्यालय कहलाएंगे एवं अन्य विद्यालयों के लिए यह अनुकरणीय होगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी शाहजहां ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अपर सचिव के पत्र के आलोक में गाइड लाइन जारी किया है. प्रत्येक प्रखंड का एक माध्यमिक तथा एक प्राथमिक अथवा एक मध्य विद्यालय आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किए जाएंगे. इन विद्यालयों में प्रत्येक विद्यार्थी को दक्षता के अनुरूप तैयार किया जायेगा. उन्हें विद्यालय अवधि में ही रोजगारपरक योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से तैयार किया जायेगा. जिला स्तर पर इस कार्य के नोडल पदाधिकारी प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ होंगे. विद्यालयों का चयन चैलेंज पोर्टल पर ऑनलाइन विद्यालयों के आवेदन के माध्यम से किया जाएगा. पीएम श्री विद्यालयों के लिए भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट सुविधाओं एवं छात्र नामांकन संख्या को यू डाइस में उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर मूल्यांकित करते हुए विद्यालय का चयन किया जाना है. इन्हीं विद्यालयों में से मूल्यांकन के बाद सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पीएम श्री विद्यालय के रूप में उच्छकृत किए जाने का प्रस्ताव दिया जा सकेगा. इसे लेकर जिले के 800 विद्यालयों का रेंडम चयन किया गया है. ये विद्यालय 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन करेंगे. इसके बाद जिला स्तर पर सत्यापन किया जाएगा. भौतिक सत्यापन के बाद प्रत्येक प्रखंड एवं शहरी क्षेत्र से दो-दो विद्यालय अंतिम रूप से पीएम श्री योजना के लिए चयनित किए जाएंगे. प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रवि कुमार ने कहा है कि पीएम श्री योजना अंतर्गत भारत सरकार द्वारा जिले के 800 विद्यालयों का चयन किया गया है. सूची में शामिल विद्यालय छह मई 24 तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. कहा है कि पूर्व में यह तिथि 15 में निर्धारित थी. संबंधित विद्यालयों अपना रजिस्ट्रेशन निर्धारित तिथि तक करेंगे. अगर उनका विद्यालय का चयन किया जाएगा तो तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें