12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला विश्वविद्यालय ने जारी किया बीएड नामांकन प्रवेश परीक्षा का उत्तर कुंजी

संयुक्त प्रवेश परीक्षा का उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर बुधवार को अपलोड कर दिया गया.

दरभंगा. दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए 25 जून को संपन्न संयुक्त प्रवेश परीक्षा का उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर बुधवार को अपलोड कर दिया गया. स्टेट नोडल आफिसर प्रो. अशोक कुमार मेहता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी 29 जून की मध्य रात्रि तक उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे. कहा है कि किसी भी प्रकार की आपत्ति दर्ज करने के लिए साक्ष्य के रूप में वैध प्रमाण पीडीएफ में संलग्न करना अनिवार्य है. प्रो. मेहता ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि अभ्यर्थी गेस पेपर और गूगल के उत्तर को साक्ष्य के रूप में भेजते हैं. ऐसे साक्ष्यों पर विचार नहीं किया जाएगा. वैध प्रमाण में टेक्स्टबुक, संदर्भ ग्रंथ मान्य होगा. वैध आपत्ति के आलोक में आवश्यकतानुसार उत्तर कुंजी को सुधारकर परीक्षाफल प्रकाशित किया जाएगा. बताया कि आठ जुलाई को परीक्षा परिणाम प्रकाशित करना प्रस्तावित है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है. परीक्षा परिणाम के बाद दोनों कोर्स में काउंसेलिंग के लिए पुन: पंजीयन कराना होगा. विषय से संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को निरंतर आधिकारिक वेबसाइट को देखना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें