दरभंगा. एसएसआर की स्वीकृति के बाद नैक की ओर से निर्धारित शुल्क राशि आने वाली टीम के यात्रा- व्यय में खर्च करने के साथ ही संभावित तिथियों को निर्धारित करते हुए रविवार को महात्मा गांधी महाविद्यालय ने नैक निरीक्षण संबंधी सारी जानकारी प्रेषित कर दी. इस संबंध में आधा दर्जन शिक्षक, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, शासी निकाय के सचिव तथा नैक को-ऑर्डिनेटर व नैक विशेषज्ञों की बैठक आयोजित की गयी. इसमें एसएसआर की अवशेष राशि 118000 तथा नैक के पीयर टीम के यात्रा- व्यय मद में 236000 की राशि ऑनलाइन सारी सूचनाओं के साथ नैक को भेज दी गयी. साथ ही दरभंगा में एयरपोर्ट होने की सूचना व अच्छे होटल के संबंध में भी सूचना भेज दी गयी है. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ अजित कुमार चौधरी, शासी- निकाय के सचिव डॉ हरिनारायण सिंह, प्रधानाचार्य डॉ रामदेव चौधरी, शिक्षक प्रतिनिधि डॉ मदन लाल केवट, नैक को-ऑर्डिनेटर डॉ बालेंद्र साह, जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. राज कुमार साह, वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. उत्तिम लाल साहु एवं सहायक अविनाश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है