दरभंगा.
डीएमसीएच परिसर स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के उद्घाटन की तैयारी को लेकर गतिविधि तेज हो गयी है. बता दें कि सात सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा अस्पताल का उद्घाटन करने यहां आ रहे हैं. डीएम राजीव रौशन बुधवार को सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण करने वाले थे. इसे लेकर डीएमसी प्राचार्य डॉ केएन मिश्रा, अधीक्षक डॉ अलका झा व संबंधित विभागाध्यक्ष मौजूद थे. बताया गया है कि कार्य की अधिकता के कारण डीएम आज निरीक्षण करने नहीं पहुंच सके. अब डीएम राजीव रौशन कल अस्पताल का निरीक्षण करेंगे.इंडोर शुरू करने को लेकर जरूरी है स्टाफ :
सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में पूर्व से छह विभागों का ओपीडी संचालित है. प्रतिदिन करीब 50 मरीज वहां पहुंच रहे हैं, लेकिन गंभीर मरीजों के लिये अभी इंडोर की व्यवस्था नहीं की गयी है. बताया गया है कि इसे लेकर अस्पताल में कर्मियों की नियुक्ति की जानी है. प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग को इसे लेकर कई बार पत्र लिखा गया है. बावजूद अबतक इस दिशा में परिणाम शून्य ही है. इधर, मंत्री के आगमन को लेकर अस्पताल परिसर की साफ- सफाई की जा रही है. स्वास्थ्य कर्मियों को समय से ड्यूटी पर रहने को कहा गया है. सुपरस्पेशलिटी के विभिन्न विभागों में मशीनों के इंस्टॉलेशन का कार्य चल रहा है. डीएम राजीव रौशन ने बताया कि कार्यालय में व्यस्तता के कारण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का आज निरीक्षण नहीं कर पाये. गुरुवार की सुबह अस्पताल का निरीक्षण करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है