Darbhanga News: दरभंगा. शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा की उपासना के लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है. श्रद्धालु जहां अपने घर में मंगल घट स्थापित कर भगवती का पूजन करने का प्रबंध शुरू कर दिया है, वहीं देवी मंदिरों में भी विशेष अनुष्ठान के तैयारी है. वहीं सार्वजनिक पूजा स्थलों पर भी तीव्र गति से तैयारी चल रही है. भव्य पंडाल निर्माण के लिए बांस-बल्ले लगाये जा रहे हैं. बता दें कि आगामी तीन अक्तूबर को कलश स्थापन के साथ शारदीय नवरात्र आरंभ हो जायेगा. इस बार दोपहर तीन बजे तक कलश स्थापन के लिए मुहूर्त उत्तम है. उल्लेखनीय है कि मिथिलावासियों की पहचान शिव एवं शक्ति उपासक के रूप में है. विशेषकर शारदीय नवरात्र के अवसर पर शक्ति देवी की उपासना के प्रति श्रद्धालुओं का समर्पण नजर आता है. इस बार भी गजब का उत्साह अभी से नजर आ रहा है.
तेज होती जा रही तैयारी की रफ्तार
कलश स्थापन में महज दो दिन शेष हैं. वैसे तो इसकी तैयारी खासकर सार्वजनिक पूजा स्थलों पर पिछले करीब एक माह से चल रही है, लेकिन जैसे-जैसे नवरात्र आरंभ होने की तिथि निकट आती जा रही है, इसकी रफ्तार तेज होती जा रही है. बता दें कि हसनचक, रामपुर रहमगंज, दोनार, केएम टैंक, सैदनगर, कादिराबाद, भगत सिंह चौक, उर्दू बाजार, कटहलबाड़ी, बेंता, अललपट्टी, दरभंगा जंक्शन, मोगलपुरा समेत चार दर्जन स्थलों पर बांस-बल्ले लगाये जा रहे हैं.बिजली कनेक्शन के लिए समितियां दे रही आवेदन
दुर्गा पूजा के मौके पर सार्वजनिक पूजा- पंडालों के लिए भी बिजली कनेक्शन लिये जा रहे हैं. विशेषकर शहर की कई पूजा समितियां कनेक्शन लेती रही है. विभागीय जानकारी के मुताबिक सोमवार तक इस बार मात्र एक समिति की ओर से कनेक्शन के लिए आवेदन दिया गया है. यह आवेदन दोनार पूजा समिति ने दिया है. आने वाले दिनों में अन्य समितियों की ओर से भी कनेक्शन के लिए आवेदन दिये जाने की तैयारी है. वहीं सुरक्षा के नजरिए से विभाग भी काम कर रहा है.निगम कर रहा विशेष सफाई
दुर्गा पूजा के अलावा अन्य त्योहारों को ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन इन दिनों दो पालियों में शहर की सफाई कर रहा है. वहीं पूजा पंडालों के निकट विशेष सफाई की जा रही है. नगर आयुक्त के आदेश पर चूना व ब्लीचिंग का भी आवश्यक स्थलों पर छिड़काव किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है