बैंक ऋण बकायेदारों का चयन कर तैयार करें सूची

अधिकारियों से कहा कि बैंक ऋण बकायेदारों का चयन कर सूची तैयार कर लें.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 10:05 PM

दरभंगा. आगामी 08 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक बैंक ऋण संबंधी मामलों के निष्पादन को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की. अधिकारियों से कहा कि बैंक ऋण बकायेदारों का चयन कर सूची तैयार कर लें. इसके बाद बकायेदारों के नाम नोटिस बनाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में जमा करें. नोटिस बनाते समय सावधानी पूर्वक बकायेदारों के नाम, पता एवं बकाया राशि का उल्लेख नोटिस में करें. अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोक अदालत संबंधी प्रचार प्रसार के लिए बैंक के अंदर और बाहर नोटिस, बैनर आदि लगायें. ऋण वसूली अभिकर्ताओं के जरिए डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलायें. ऋण चुकता करने के लिए आकर्षक छूट इत्यादि की जानकारी आम लोगों तक पहुंचायें. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने कहा कि चयनित बकायादारों की सूची अविलंब जमा करें. राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए हरसंभव प्रयास करें. पिछली लोक अदालतों की तुलना में बेहतर परिणाम के लिए कार्य करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version