Darbhanga News : कंकाली मंदिर के पुजारी को अपराधियों ने मारी गोली
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रामबाग स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी आयुष वैभव उर्फ गोलू को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी.
दरभंगा
. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रामबाग स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी आयुष वैभव उर्फ गोलू को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. गंभीर अवस्था में उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उनके दाहिने हाथ में गोली लगी है. घटना के संबंध में जख्मी के ममेरे भाई प्रवीण कुमार ने बताया कि गोलू के चाचा का निधन हो गया था. अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वह अपने पैतृक आवास कोरियाही गांव गया हुआ था. वहां से वापसी के क्रम में चरौत व पुपरी के बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी. गोली उनके दाहिने हाथ में लगी. इसके बाद सभी अपराधी भाग निकले. प्रवीण का कहना है कि स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से गोलू को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया. रास्ते में ही अपने गांव से एंबुलेंस पर सवार होकर वह गोलू के साथ डीएमसीएच पहुंचे. इस दौरान रास्ते में ही गोलू ने उन्हें सारी बात बतायी. फिलहाल गोलू कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हैं.गोलू के पिता की भी गोली मारकर कर दी गयी थी हत्या
14 अक्तूबर 2021 को गोलू के पिता व ऐतिहासिक कंकाली मंदिर के मुख्य पुजारी राजीव कुमार झा उर्फ अंटू की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी थी. अहले सुबह कार सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी. भागने के दौरान तीन बदमाशों को लोगों ने पकड़ लिया था. आक्रोशित लोगों की पिटाई से एक बदमाश की मौत भी हो गयी थी. उस समय एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया था. पकड़े गए बदमाशों के पास से एक पिस्टल बरामद की गई थी. घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था. तत्कालीन एसएसपी बाबूराम के समझाने के बाद लोग शांत हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है