Darbhanga News: प्रवीण कुमार चौधरी, दरभंगा. इस बार नामांकन में निजी बीएड कॉलेजों की मनमानी नहीं चल पा रही है. नोडल विश्वविद्यालय (लनामिवि) ने कुछ बीएड कॉलेज प्रबंधन पर इस बार नकेल डाल रखी है. प्रबंधन को नामांकन ओपन होने का इंतजार है और इधर विश्वविद्यालय सूची पर सूची जारी करता जा रहा है. ऐसे में इन बीएड कॉलेजों को छात्रों से मनमाना पैसा वसूल करने का मौका नहीं मिल रहा है. पहले तीसरी सूची के बाद ही नामांकन ओपन कर दिया जाता रहा है. यही वह समय होता था, जब सीट खाली छोड़े प्रबंधन, जमकर कमाई कर लेता था. लगातार मिली शिकायतों से विश्वविद्यालय ने इस बार सिस्टम में परिवर्तन कर दिया. तीसरी के बाद चौथी नामांकन सूची जारी की. जानकारी के अनुसार स्पॉट राउंड ताे होगा, लेकिन इसकी प्रक्रिया पिछले सालों से अलग होगी. इसमें कॉलेजों की मनमानी नहीं चलने का दावा किया जा रहा है.
कागजात में विभिन्न कमियां बताकर नहीं लिया जाता नामांकन
निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा वसूलने के लिए अधिकांश बीएड कॉलेज प्रबंधन आवंटित छात्रों का नामांकन लेने से पहले परहेज बरतता रहा है. छात्राें के कागजात में विभिन्न तरह की कमियां बता, नामांकन लेने से इनकार कर दिया करता था. वह इसलिए कि स्पॉट राउंड होने पर मनमाना पैसा वसूला जा सके. इस बार भी इस तरह का कुछ मामला सामने आया. शिकायत कुलपति तक पहुंचा. उन्हें बताया गया कि किस तरह से कुछ बीएड कॉलेज सिस्टम से खिलवाड़ करता है. इसके बाद कुलपति ने चौथी सूची जारी करने का निर्देश दिया. फिर अब स्पॉट राउंड काे भी फूल प्रूफ बनाने की बात कही जा रही है.
चौथे सूची से 18 सितंबर तक 6618 सीटों पर चल रहा नामांकन
बता दें कि प्रदेश के 14 विश्वविद्यालय के 343 बीएड कालेजों में 37300 सीटों पर नामांकन होना है. तीन चरणों के तहत 30682 सीटों पर नामांकन हो चुका है. चौथे चरण के तहत 18 सितंबर तक 6618 सीटों पर नामांकन के लिए सीइटी कार्यालय ने आवंटन सूची जारी कर रखी है, जिस पर नामांकन चल रहा है.
कहते हैं अधिकारी
सीइटी बीएड के स्टेट नोडल आफिसर प्रो.अशोक कुमार मेहता ने बताया कि राजभवन ने जिस उम्मीद के साथ लगातार पांचवीं बार बीएड काॅलेजों में छात्रों का नामांकन सुनिश्चित कराने के लिए स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी के रूप में लनामिवि को अधिकृत किया है, उस पर अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के दिशा- निर्देश पर अमल किया जा रहा है. मेधावी छात्रों का आवंटित बीएड कॉलेजों में तय शुल्क पर नामांकन सुनिश्चित कराने का निर्देश राजभवन के साथ-साथ कुलपति का भी है. जो कालेज इस आदेश को नहीं मानेगा, उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है