बिरौल. जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में मध्य विद्यालय पोखराम उत्तरी की छात्रा प्रियंका गर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. यह संगोष्ठी मवि स्तर पर स्मार्टफोन संभावना व चुनौती विषय पर आधारित थी. प्रियंका ने यह उपलब्धि हासिल कर न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नवीन ठाकुर ने किया. प्रियंका ने विज्ञान शिक्षक कुमार प्रशांत व मार्गदर्शक प्रतिमा कुमारी के सहयोग से इस विषय पर गहन अध्ययन की थी. उन्होंने बेहतरीन तरीके से प्रस्तुति दी. उनके शोध व विचारों की सराहना करते हुए निर्णायकों ने उन्हें प्रथम स्थान के लिए चुना. अब प्रियंका गर्ग प्रमंडल स्तर पर होने वाली आगामी प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगी, जो 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी. यह अवसर उनके और अधिक सीखने व अपने कौशल को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण मौका होगा. प्रियंका की इस उपलब्धि पर विद्यालय के एचएम नरेश कुमार दास, कुमार प्रशांत, प्रखंड लेखापाल सूरज कुमार समेत सभी शिक्षकों ने हर्ष प्रकट किया है. शिक्षकों ने प्रियंका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है