Darbhanga News : पाठ्यक्रम तैयार करने की प्रक्रिया बतायी

मिथिला विश्वविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल (आइक्यूएसी) की गुरुवार को कार्यशाला हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 11:22 PM

दरभंगा. मिथिला विश्वविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल (आइक्यूएसी) की गुरुवार को कार्यशाला हुई. कार्यशाला का उद्देश्य आइक्यूएसी सहायता समिति के सदस्यों और विभागीय समन्वयकों को संवेदनशील बनाना था. इग्नू की प्रोफेसर हीना ने बिजली ने एमओओसी पाठ्यक्रम तैयार करने की प्रक्रिया की जानकारी दी. इसमें शामिल तंत्र पर भी प्रकाश डाला. इससे पूर्व डॉ दिवाकर झा ने स्वागत भाषण दिया. अध्यक्षता डॉ मुकुल बिहारी वर्मा ने की. डॉ शुशोभन बानिक के संचालन में आयोजित कार्यशाला में आइक्यूएसी सहायता समिति के सदस्य एवं विभागीय समन्वयक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version