Darbhanga News : जुलूस को एक जगह पर पांच मिनट से अधिक ठहरने की अनुमति नहीं

सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीओ उमेश कुमार भारती की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 11:03 PM

बिरौल. स्थानीय थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीओ उमेश कुमार भारती की अध्यक्षता में हुई. इसमें एसडीओ ने पूजा समिति सदस्यों को सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने को कहा. उन्होंने कहा कि जुलूस में डीजे के पूर्ण प्रतिबंध व अश्लील गीत पर रोक रहेगी. इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान है. एसडीओ ने लाइसेंस में निर्धारित तिथि, समय व मार्ग का पालन करने, जुलूस को एक स्थान पर अधिकतम पांच मिनट ठहरने की अनुमति देने का निर्देश दिया. वहीं सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पूजा समिति सदस्यों को बांयें हाथ पर पट्टी व परिचय पत्र धारण करने की बात कही. उन्होंने आगामी दो फरवरी को नगर पंचायत बिरौल, सुपौल पंचायत के भंथा तथा तड़बाड़ा गांव में कलश शोभा यात्रा निकालने के दौरान विशेष सावधानी बरतने की जिम्मेदारी समिति सदस्यों को सौंपी. मौके पर सीओ आदित्य शंकर, थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, अपर थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र मंडल, मुख्य पार्षद विनोद बम्पर, जितेंद्र साहु, चौधरी सहनी, अब्दुल हयात, उपमुख्य पार्षद अख्तर शहंशाह सहित कई पूजा समिति सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version