रामनवमी पर सुपौल बाजार में निकला जुलूस

सुपौल बाजार सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायत में राम नवमी पर्व धूमधाम से मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 11:38 PM

बिरौल(दरभंगा). सुपौल बाजार सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायत में राम नवमी पर्व धूमधाम से मनाया गया. एसडीओ उमेश कुमार भारती एवं एसडीपीओ मनीष कुमार चौधरी की मौजूदगी में सुपौल बाजार के पुल घाट, मास्टर चौक होते हुए बस स्टैंड सुपौल बाजार तक शांति पूर्ण तरीके से जुलूस निकाले गये. प्रखंड क्षेत्र के बलिया, बलाठ, पोखराम, सहसराम, भवानीपुर, रोहार महमूदा, कहुवा, नेउरी आदि पंचायतों में धूमधाम से रामनवमी मनायी गयी. जुलूस में लोगों के लिए नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद अख्तर शहंशाह ने ठंढ़े पानी की व्यवस्था की गयी थी. बैनर के माध्यम से पैगाम भी वहां दिया गया था कि न गीता बुरा है न कुरान बुरा है, न खुदा बुरा है न भगवान बुरा है, बस भेजे में जो घुसा है, वह शैतान बुरा है. प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बीच तय रूट से शोभा यात्रा निकाली गयी. मौके पर डीसीएलआर युनुस अंसारी, बीडीओ प्रेम सागर मिश्र, सीओ अभय शंकर, थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version