मिथिला विश्वविद्यालय के तीन कॉलेजों में नियुक्त किये गये कार्यक्रम पदाधिकारी
लनामिवि ने मधुबनी, समस्तीपुर व बेगूसराय जिले के पांच कॉलेजों की एनएसएस इकाइ के लिए कार्यक्रम पदाधिकारियों की नियुक्ति, सेवा विस्तार की गयी है.
दरभंगा. लनामिवि ने मधुबनी, समस्तीपुर व बेगूसराय जिले के पांच कॉलेजों की एनएसएस इकाइ के लिए कार्यक्रम पदाधिकारियों की नियुक्ति, सेवा विस्तार की गयी है. एसके महिला कॉलेज, बेगूसराय में मनोविज्ञान की प्राध्यापिका डॉ साधना कुमारी शर्मा, संत कबीर कॉलेज, समस्तीपुर में हिंदी के डॉ अरुण कुमार तथा जेएन कॉलेज, मधुबनी में समाजशास्त्र के प्राध्यापक हिमांशु शेखर को कार्यक्रम पदाधिकारी बनाया गया है. जबकि आरबी कॉलेज, दलसिंहसराय में हिंदी के प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार सिंह व एमआरजेडी कॉलेज, बेगूसराय में राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ रवींद्र कुमार मुरारी काे एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया है. एनएसएस के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ आरएन चौरसिया ने बताया कि तीन नये पदाधिकारियों के चयन के लिये शिक्षक- शिक्षिकाओं की सूची तथा सेवा विस्तार का पत्र संबंधित प्रधानाचार्यों ने विश्वविद्यालय को भेज रखा था. कहा कि नवनियुक्त एवं अप्रशिक्षित पदाधिकारियों को शीघ्र ही नरेंद्रपुर, कोलकाता भेजकर प्रशिक्षित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है