Darbhanga News: 151वें जिला स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन

Darbhanga News:जिला स्थापना दिवस समारोह आयोजन को लेकर डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय में बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 11:01 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिला स्थापना दिवस समारोह आयोजन को लेकर डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय में बैठक हुई. इसमें विचार विमर्श के पश्चात निर्णय लिया गया कि जिला स्थापना दिवस समारोह धूमधाम और उल्लास के वातावरण में 31 दिसंबर से 01 जनवरी 2025 तक मनाया जायेगा. 31 दिसंबर की सुबह आठ बजे से वॉलीबॉल, हैंडबॉल, 1600 मीटर रेस, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, लॉन्ग जम्प का आयोजन नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में होगा. टंग ऑफ वार खेल का भी आयोजन कराए जाने का निर्णय लिया गया है. इसका आयोजन 31 दिसंबर की सुबह नौ बजे नेहरू स्टेडियम में किया जायेगा. सांस्कृतिक- प्राकृतिक विरासत पर डॉक्यूमेंट्री फोटोग्राफी प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले इच्छुक प्रतिभागी 28 दिसंबर तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.

होगा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

दरभंगा ऑडिटोरियम में शाम चार से 7.30 बजे तक स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से निबंधित कलाकारों द्वारा सरकार की कल्याणकारी एवं जनोपयोगी योजनाओं पर आधारित गीत, संगीत, नृत्य और नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी जायेगी. जीविका दीदी द्वारा व्यंजन मेला लगाया जायेगा. बाल विकास परियोजना, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि मत्स्य, ग्रामीण विकास विभाग, पीएचइडी आदि विभाग द्वारा स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी.

दो दिनों तक सभी अवकाश रद्द

स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों की साफ सफाई एवं स्वच्छता पर कार्यशाला का आयोजन होगा. प्रखंड के जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा. इसे लेकरर 31 दिसंबर से 01 जनवरी 2025 तक सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों का सभी प्रकार का अवकाश रद्द कर दिया गया है. सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि समारोह में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version