मिथिला विवि ने डिग्री फस्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए जारी की औपबंधिक सूची
स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28) में नामांकन के लिए आवेदन कर चुके छात्रों की औपबंधिक सूची शुक्रवार को वेबसाइट पर जारी कर दी
दरभंगा.लनामिवि ने चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28) में नामांकन के लिए आवेदन कर चुके छात्रों की औपबंधिक सूची शुक्रवार को वेबसाइट पर जारी कर दी. डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव के अनुसार 43 अंगीभूत व 35 संबद्ध यानी कि कुल 78 काॅलेजों के 37 विषयों में नामांकन के लिए कुल एक लाख 75 हजार 395 छात्रों ने आवेदन किया है. इन सभी छात्रों की औपबंधिक सूची जारी की गयी है. बता दें कि विवि में कुल तीन लाख पांच हजार 449 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. जानकारी के अनुसार आठ एवं नौ जून को मेजर विषय को छोड़ अन्य किसी भी प्रकार की त्रूटि में आवेदक अपने लाॅगिन व पासवर्ड से सुधार कर सकेंगे. इसके बाद पहली चयन सूची प्रकाशित होगी. इसके आधार पर आवंटित कॉलेजों में छात्र- छात्रा नामांकन ले सकेंगे. रिक्त सीट को लेकर बाद में दूसरी चयन सूची का प्रकाशन होगा.
संस्कृत विवि मे छमाही कोर्स वर्ग की परीक्षा अब 23 जून को :
दरभंगा.
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में 2021 वर्षीय छमाही कोर्स वर्ग की परीक्षा की तिथि यूजीसी नेट परीक्षा के कारण बढ़ा दी गयी है. अब यह परीक्षा 17 के बदले 23 जून को पूर्व निर्धारित केंद्र एवं समय पर ली जाएगी. पीआरओ निशिकांत ने बताया कि 23 जून को पहले पत्र की परीक्षा पहली पाली में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरे पत्र की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है