बेनीपुर. डीलर्स एसोसिएशन के अनुमंडल सचिव महावीर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जन वितरण विक्रेताओं ने शनिवार को धरना दिया. साथ ही मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. यह धरना राज्य फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर आठ सूत्री मांगों को लेकर पटना में आमरण अनशन पर बैठे अम्बिका प्रसाद यादव के समर्थन में दिया गया. इस दौरान अनुमंडल सचिव ने कहा कि बिहार सरकार को गुजरात सरकार की तर्ज पर विक्रेताओं को 30 हजार मानदेय देने, हरियाणा व दिल्ली सरकार की तर्ज पर 300 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन देने, मृतक विक्रेताओं के आश्रित को अनुकंपा का लाभ देने तथा गोदाम से विक्रेताओं को नेट वेट पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने की मांग को लेकर पटना में संघ के नेता आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. एक फरवरी से अनुमंडल के सभी विक्रेताओं ने उठाव व वितरण कार्य का बहिष्कार कर दिया है. उन्होंने कहा कि जबतक सरकार द्वारा मांगें पूरी नहीं की जाएगी, हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर जन वितरण विक्रेता राशिद खान, लक्ष्मण ठाकुर, महेश सहनी, सुभाष झा, पुण्यानंद ठाकुर, सोगारथ पासवान, गंगा सागर झा, दुर्गा राम, ग्यासुद्दीन सहित अन्य डीलर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है