गौड़ाबौराम. विष्णुपुर में कमला नदी पर निर्माणाधीन पुल का डायवर्सन गुरुवार को ध्वस्त हो गया. डायवर्सन के टूटने के कारण इस क्षेत्र के कई गांवों का सड़क संपर्क जिला मुख्यालय से भंग हो गया. इसे लेकर क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि विष्णुपुर-सुपौल रोड स्थित कमला नदी पर तीन करोड़ 25 लाख की लागत से पुल का निर्माण कराया जा रहा है. आवागमन बाधित नहीं हो, इसे लेकर पुल के बगल में डायवर्सन बनाया गया है. पानी के तेज दबाव के कारण डायवर्सन ध्वस्त हो गया. अब इस पथ से छोटी- बड़ी वाहनों के आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. बाइक सवार अपनी जान जोखिम में डालकर किसी तरह नदी पार कर रहे है.. स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य में लगे एजेंसी पर लापरवाही का आराेप लगाया है. लाेगाें का कहना है कि निर्माण एजेंसी व ठेकेदार की मिलीभगत से सरकार के पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है.
जिला व अनुमंडल मुख्यालय जाने के लिए एकमात्र सड़क
समाजसेवी लालटून पासवान का कहना है कि जिला व अनुमंडल मुख्यालय जाने के लिए यह एकमात्र सड़क है. मुख्य सड़क में पिछले आठ माह से पुल का निर्माण कराया जा रहा है. इसकी वजह से यहां डायवर्सन बनाया गया था, जो हल्की बारिश में ही टूट गया. ऐसे में आवागमन तो बाधित हुआ ही है, साथ ही सम्हौती, करकौली, जिरात सहित कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क भी टूट गया है. स्थानीय जिपस अजय यादव ने बताया कि पुल निर्माण कार्य पूरा होने में काफी समय लगेगा. ऐसे में आवागमन सुचारु करने के लिए फिर से डायवर्सन बनवाने की जरूरत है. पूर्व मुखिया ज्योति प्रसाद सिंह ने बताया कि सड़क संपर्क भंग हो जाने से बच्चे स्कूल पहुंच नहीं पा रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से डायवर्सन बनाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है