बबलू हत्याकांड : पुलिस के हाथ लगे कई अहम सुराग
बबलू हत्याकांड में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग हाथ लगे हैं.
बहादुरपुर. बबलू हत्याकांड में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. मामले में सोमवार को तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार मुख्य आरोपित सुमित रंजन ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. किस जगह व कैसे हत्या कर शव को छुपाया गया, इसकी सारी जानकारी पुलिस को मिल गयी है. पुलिस मुस्तैदी से साक्ष्य जुटाने में जुटी है. सोमवार की सुबह थानाध्यक्ष की ओर से चट्टी चौक स्थित राय साहब पोखर के दक्षिणबाड़ी मुहार से गोताखोर को तालाब में उतारा गया है. इसी जगह हत्या करने की बात सामने आ रही है. वहीं जिस पिस्तौल से हत्या की गयी, उस पिस्टल व मृतक का मोबाइल तलाशने में पुलिस जुटी है. उसी जगह पुलिस ने मृतक के खून के धब्बे देखे गये थे. गोताखोर कई घंटे तक पिस्टल व मोबाइल बरामदगी के लिए पानी में गोता लगाते रहे, लेकिन सिर्फ मृतक का चश्मा ही मिल पाया. पिस्टल व मोबाइल मिलने तक गोताखोर प्रयास करते रहेंगे. पुलिस ने जल्द ही मामले का उद्भेदन करने की बात कही है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि हत्यारोपित सुमित रंजन की निशानदेही पर राय साहब पोखर में घटना में प्रयोग किये गये पिस्टल व मृतक के मोबाइल की तलाश की जा रही है. एक आरोपित पुलिस की गिरफ्त में है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि दो मई की रात सदर थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया निवासी जयप्रकाश यादव के पुत्र बबलू कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या करने के बाद आरोपितों ने बबलू के शव को रघेपुरा-गंगापट्टी नोनी पुल के निकट सड़क किनारे झाड़ी में फेंक दिया था. पहचान छुपाने के लिए तेजाब जैसे पदार्थ पूरे शरीर पर डाल दिया गया था. हत्या करने के बाद सुमित रंजन सहित बरहेत्ता निवासी अंकित कुमार, लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी अभिषेक सौरभ व सैदनगर के रहने वाले शिवम राउत फरार हो गया था. मालूम हो कि एक मई को बबलू व इसके दूसरे दिन दो मई को सुमित का जन्म दिन था. दोनों ने जन्म दिन की पार्टी आरएस टैंक पर ही रखी थी. वहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी और गोली मारकर बबलू की हत्या कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है