पत्नी की पिटाई से रोका तो किया पुलिस के साथ दुर्व्यवहार, गिरफ्तार

पुलिस के 112 नंबर वाहन के चालक संग दुर्व्यवहार किये जाने मामले में पुलिस ने बरहेता निवासी गौरव कुमार मिश्र को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 11:05 PM

बहादुरपुर. पुलिस के 112 नंबर वाहन के चालक संग दुर्व्यवहार किये जाने मामले में पुलिस ने बरहेता निवासी गौरव कुमार मिश्र को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आरोपित अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. इसे लेकर पत्नी ने डायल 112 पर सूचना दी. जानकारी मिलते ही 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस द्वारा पति-पत्नी के बीच झंझट को सुलझाने का प्रयास किया गया, परंतु आरोपित पुलिस गाड़ी के चालक के साथ ही उलझ गया. 112 की टीम ने इसकी सूचना बहादुरपुर थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आरोपित को गिरफ्तार कर थाना ले आये. थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक श्याम देव यादव के बयान पर सरकारी काम में बाधा डालने की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version