पुलिस को देख बैग फेंक कर भागा तस्कर

240 फ्रूटी पैक विदेशी शराब पुलिस ने बरामद की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 11:39 PM

मनीगाछी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नशीले पदार्थ के निर्माण, बिक्री व भंडारण के विरुद्ध चलाये गये अभियान में 240 फ्रूटी पैक विदेशी शराब पुलिस ने बरामद की. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान सकरी पश्चिम रेलवे गुमटी के समीप सकरी चीनी मिल के निकट एक व्यक्ति सिर पर बैग उठाकर जा रहा था. पुलिस की गाड़ी देखते ही वह बैग फेंककर भाग गया. पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वह भागने में सफल हाे गया. उन्होंने बताया कि बैग खोलने पर उसमें 180 एमएल की 240 फ्रूटी पैक से 43.200 लीटर शराब पकड़ी. उन्होंने बताया कि मामले में कांड अंकित कर फरार तस्कर का पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version