आठ घंटे के भीतर पुलिस ने सहरसा के दियारा क्षेत्र से अपहृत को कर लिया बरामद
तिलकेश्वर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने अपहरण की एक घटना में अपहृत को आठ घंटे में बरामद कर लिया.
कुशेश्वरस्थान पूर्वी. तिलकेश्वर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने अपहरण की एक घटना में अपहृत को आठ घंटे में बरामद कर लिया. अपहरण की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई थी, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपहरण की इस घटना का महज आठ घंटे में ही पटाक्षेप हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते मंगलवार की दोपहर बाद करीब दो बजे जुरौना सिमराहा निवासी केवल मुखिया ने आवेदन देकर अपने पिता श्याम मुखिया के अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर लेने का प्राथमिकी दर्ज करायी. मामले को लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया. सूचना संकलन करते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहरसा जिले के दियारा क्षेत्र में पुलिस बल के साथ छापेमारी कर अपहृत श्याम मुखिया को सकुशल बरामद कर लिया. अपहृत श्याम मुखिया को न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कर परिवार वालों को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि अपहरण के इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है