Darbhanga News: पुलिस ने 10 घंटे के अंदर बारमद की लुटी बाइक, चार गिरफ्तार

Darbhanga News:थाना क्षेत्र से हुई बाइक लूट मामले का महज 10 घंटे के अंदर पुलिस ने उद्भेदन कर दिया. इसमें चार युवकों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 10:05 PM

Darbhanga News: बहादुरपुर. थाना क्षेत्र से हुई बाइक लूट मामले का महज 10 घंटे के अंदर पुलिस ने उद्भेदन कर दिया. इसमें चार युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लुटी गयी मोटरसाइकिल व चोरी की एक अन्य बाइक बरामद की है. मिर्जापुर कौआही निवासी विनय पासवान के पुत्र आकाश कुमार पासवान उर्फ मिथिलेश पासवान, देकुली गांव निवासी मुन्ना राम, चंदेश्वर पासवान का पुत्र शंकर कुमार पासवान एवं बिरजू कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया है. लुटी मोटरसाइकिल के अलावा चोरी की एक स्प्लेंडर बाइक जब्त की है. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि गत 18 अक्तूबर की रात हायाघाट थाना क्षेत्र के अकराहा दक्षिण गांव निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र अरुण कुमार अपनी मोटरसाइकिल से राम चौक स्थित प्लास्टिक फर्नीचर दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था, इसी क्रम में करीब 8.30 बजे पीपरोलिया रोड के सीमेंट गोदाम से करीब 25 मीटर दक्षिण पूर्व से घात लगाए मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल रुकवा कर मारपीट करने लगे. इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो और व्यक्ति पीछे से आकर मोटरसाइकिल चालक के साथ मारपीट करने लगे. साथ ही मोटरसाइकिल लूट ली. उन्होंने बताया कि इसको लेकर अरुण कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान के क्रम में लुटी मोटरसाइकिल एवं लूट में अभियुक्त के द्वारा प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर चारों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शंकर कुमार पासवान एवं आकाश कुमार पासवान पर पूर्व से थाना में शराब तस्करी का मामला दर्ज है. छापामारी टीम में थानाध्यक्ष सुनील कुमार, पुअनि नीतू कुमारी, प्रपुअनि रितेश कुमार व सअनि शादिक इकबाल शामिल थे.

साइबर अपराधियों ने झांसा देकर खाता से उड़ा लिये 46 हजार रुपये

बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के बाथो निवासी राखी कुमारी के खाते से साइवर अपराधियों ने 46000 रुपये की निकासी कर ली. इसके विरुद्ध पीड़िता ने बहेड़ा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि गत चार अक्तूबर को एक नंबर से कॉल आया. एटीएम में गड़बड़ी होने की बात कह उसमें सुधार के लिए ओटीपी भेजा. उससे ओटीपी बताने का अनुरोध किया. झांसे में आकर उसने ओटीपी दे दिया. ओटीपी देते ही उसके एयरटेल पेमेंट बैंक के खाते से पांच बार में 46 हजार रुपए की निकासी का मैसेज आने लगा. मामले में थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version