अंतरजिला गिरोह के तीन शातिरों को पुलिस ने पिस्टल व कारतूस के साथ पकड़ा

बहेड़ा पुलिस ने बुधवार की देर शाम अंतर जिला गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 11:36 PM

बेनीपुर. बहेड़ा पुलिस ने बुधवार की देर शाम अंतर जिला गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के बहेड़ा बाजार के किसी व्यापारियों के साथ बड़ी लूट की साजिश के मंसूबे पार पानी फेर दिया. ग्रामीण एसपी काम्या मिश्र ने गुरुवार को बहेड़ा थाना पर इस बावत बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के चकवरतुरवा निवासी प्रियांशु राज, वैशाली जिले के बिदुपुर थाना के भैरोपुर निवासी रोहित कुमार एवं बहेड़ी थाना के कमार पोखर के राहुल यादव शामिल हैं. इनलोगों के पास से एक देसी पिस्टल व कट्टा के साथ पांच कारतूस, दो मोबाइल तथा एक अपाची बाइक बरामद हुई है. पूछताछ में बाइक भी चोरी की ही बतायी गयी. तीनों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. रेकी कर चुके थे अपराधी एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो बाइक से चार अपराधी हथियार के साथ बहेड़ा थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना का अंजाम देने के लिए इकट्ठे हुए हैं. जानकारी मिलते ही बेनीपुर एसडीपीओ आशुतोष कुमार के नेतृत्व में बेनीपुर चौक पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर तीन अपराधियों को एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. अपराधियों के पास से अवैध आग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस, चोरी के दो मोबाइल बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि बेनीपुर बाजार में व्यवसायी के यहां लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे. इसे लेकर पूर्व में रेकी भी की गयी थी. मुजफ्फरपुर में एचडीएफसी बैंककर्मी व स्वर्ण व्यवसायी की लूट के दौरान कर दी थी हत्या एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पूर्व का आपराधिक इतिहास खंगाला गया है. इन अपराधियों द्वारा पूर्व में लूट, हत्या, छिनतई समेत कई अन्य गंभीर आपराधिक मामले विभिन्न थानाें में दर्ज हैं. अपराधी प्रियांशु राज ने आठ मई 2022 को कांटी एचडीएफसी बैंक कर्मी की घर जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी. उनकी अपाची बाइक लूट ली थी. वहीं रोहित कुमार 23 अप्रैल 2022 को स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर लूट की घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि प्रियांशु राज पर विभिन्न पांच थानों में हत्या, आर्म्स एक्ट व छिनतई को लेकर कांड दर्ज हैं. वहीं रोहित कुमार के विरुद्ध विभिन्न तीन थानों में हत्या, लूट छिनतई व आर्म्स एक्ट के मामलों में कांड अंकित हैं. राहुल कुमार यादव पर बहेड़ी थाना में आर्म्स एक्ट व मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज है. एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौड़ी, पुअनि वसंत कुमार, निलेश कुमार, बीबीएन सिंह, सअनि श्याम सुंदर सिंह, डीआइयू टीम के पुलिस कर्मी व थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. उन्होंने बताया कि छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी व जवानों को पुरस्कृत करने के लिए वरीय अधिकारी को लिखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version