दरभंगा. जिला पुलिस ने मोरो, विशनपुर व सिमरी थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड का उद्भेदन करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा करतूस, लूटी गयी सोने की दो चकती, सोने का दो ढोलना, सोने का एक लॉकेट व घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की गयी है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान केवटी थाना क्षेत्र के चतारा निवासी धर्मेंद्र यादव, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एकमी चांडी निवासी मो. राफे, मोहम्मदपुर निवासी चंदन यादव व विशनपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी महेश यादव के रूप में हुई है. रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में मीडिया को जानकारी देते हुए सिटी एसपी शुभम आर्य ने बताया कि घटना के बाद मामले के उद्भेदन के लिए एक टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज व गुप्त सूचना के आधार पर धर्मेंद्र, मो. राफे, चंदन व महेश को गिरफ्तार किया. महेश की निशानदेही पर विशनपुर, मोरो व सिमरी थाना क्षेत्र से लूटी गयी सामानों को बरामद किया. सिटी एसपी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है. दो मई को मोरो थाना क्षेत्र में लूट की घटना हुई थी. रामस्वरुप चौक बगीचा के पास सनी मंडल व उनकी पत्नी के साथ बदमाशों ने लूट की थी. बदमाशों ने सोना का चकती, ढोलना व मोबाइल छीन लिया था. 31 मई को विशनपुर थाना क्षेत्र में घटना हुई थी. थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर में बदमाशों ने उपेंद्र साह से पांच किलो चांदी के जेवर के अलावा 25 हजार नकद लूट लिये थे. आठ जून को सिमरी थाना क्षेत्र में लूट की घटना हुई थी. शोभन एकमी बाइपास पर बदमाशों ने अमित कुमार व उनके भाभी से सोने का चकती व ढोलन लूट लिया था. साथ ही गोली भी मार दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है