15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले की पुलिस पर भारी पड़ गये जाले थाना पर हमला करने वाले लोग

गस वोटिंग का प्रयास करते धराये तीन महिला समेत चार लोगों को जाले थाना पर 20 मई की देर रात हमला कर पुलिस के सामने से निकाल ले गये असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने से पुलिस परहेज बरत रही है.

जाले/दरभंगा. वोगस वोटिंग का प्रयास करते धराये तीन महिला समेत चार लोगों को जाले थाना पर 20 मई की देर रात हमला कर पुलिस के सामने से निकाल ले गये असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने से पुलिस परहेज बरत रही है. कल मीडिया को जारी रिलीज में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा था कि सिटी एसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर थाना पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसएसपी का यह दावा हवाई निकला. थाने पर हमले के दो दिन बाद तक पुलिस एक भी व्यक्ति को हिरासत में नहीं ले सकी है. यहां तक कि भगा ले जाये गये चार लोगों को भी पकड़ने पुलिस नहीं गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने अबतक छापेमारी की ही नहीं है. इस तरह से देखा जाये तो जाले थाना पर हमला करने वाले लोग ही, जिला पुलिस पर भारी पड़ गये हैं. थाना में पुलिस के साथ दुर्व्यवहार व धक्का मुक्की करते हुए फर्जी मतदान के आरोपितों को हिरासत से छुड़ाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जाले थानाध्यक्ष विपिन बिहारी के बयान पर दर्ज मामले में 24 लोगों को नामजद किया गया है. साथ ही 130 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी हुई है. आवेदन में थानाध्यक्ष ने कहा है कि बोगस मतदान का प्रयास करने वाले देवरा-बंधौली पंचायत निवासी सनाउल्लाह सहित तीन युवतियों को हिरासत में लिया गया था. आवश्यक पूछताछ के लिए थाना के सिरिस्ता में महिला पुलिस बल की निगरानी में रखा गया था. सभी से महिला पुलिस बल की निगरानी में पूछताछ की जा रही थी. देर रात 11 बजकर पांच मिनट पर 150 से 200 की संख्या में असामाजिक तत्व हल्ला करते हुए थाना के सिरिस्ता में घुस गये. महिला सिपाही के साथ धक्का मुक्की एवं बदसलूकी करते हुए चारों आरोपितों को असामाजिक तत्व छुड़ाकर ले गए. थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज से उपद्रवियों की पहचान चौकीदार एवं उनके द्वारा की गयी. इसमें देउरा-बंधौली पंचायत निवासी करनैन, तारिक अनवर, मो. सितारे, गररी निवासी रिजवी, जाले निवासी फैजी, जाले निवासी फैसल असरफ, रेवढ़ा निवासी सफिउल्ला उर्फ चमन, जाले निवासी इस्तेखार, आरसी, मुजक्किर खान, देउरा-बंधौली निवासी मो.अली, शैफुद्दीन, आरजू, मो. शादाब उर्फ छोटू, देवरा गांव निवासी मो. हुसैन, खादिम हुसैन, रेयाज हुसैन, नेसार कुरैशी, जुबैर व उजैर तथा 130 से 140 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन पर नाजायज मजमा बनाकर हो-हल्ला कर पुलिस बल के साथ हाथापाई व महिला पुलिस बल के साथ बदसलूकी एवं गालीगलौज करते हुए पुलिस निगरानी में रखे चारों आरोपितों को छुड़ाकर ले जाने का आरोप लगाया गया है. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि छापेमारी की जा रही है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें